Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDarbhanga Community Meeting on Kali Puja and New Executive Committee Formed

काली पूजा समिति की कार्यकारिणी गठित

दरभंगा में मां काली पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें काली पूजा मनाने और पिछले वर्ष के आय-व्यय पर चर्चा की गई। नई कार्यकारीणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 18 Oct 2024 12:29 AM
share Share

दरभंगा। मां काली पूजा समिति, शहीद परमेश्वर चौक, बेला में मोहल्लेवासियों ने बैठक की। इसमें काली पूजा मनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी। इसमें पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा भी रखा गया। साथ ही नयी कार्यकारीणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अमर चौधरी, उपाध्यक्ष गोविंद राम, सचिव प्रवीण ठाकुर, उप सचिव दीपक राम, कोषाध्यक्ष आकाश राम, उप कोषाध्यक्ष यश शर्मा व श्वेतांबर ठाकुर को मनोनीत किया गया। बता दें कि यहां वर्ष 2004 से धूमधाम से काली पूजा होती चली आ रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री आएंगी 19 नवंबर को

दरभंगा। आगामी 19 नवंबर को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा आएंगी। इसकी तैयारी को लेकर सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने लहेरियासराय स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की। इसमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी जोनल हेड रुद्र दत्त, रीजनल हेड अरूप कुमार मंडल, चीफ मैनेजर अविनाश झा व एलडीएम राजनंदनी भी थे। सांसद ने बयाया कि केंद्रीय मंत्री यहां राज मैदान में उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में वे पांच हजार करोड़ से अधिक का लोन वितरण करेंगी।

संघ की आंचलिक कार्यकारिणी गठित

दरभंगा। भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ की मुजफ्फरपुर आंचलिक कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। यह समिति 2027 तक कार्य करेगी। केंद्रीय समिति के ऑब्जर्वर शिवधर लाल, प्रशांत कुमार झा एवं सुधाकर सिन्हा की उपस्थिति में समिति का गठन किया गया। फिर से असीम कुमार दास आंचलिक अध्यक्ष एवं प्रेम कुमार आंचलिक सचिव चुने गए। प्रभात कुमार आंचलिक उपाध्यक्ष, चंदन कुमार आंचलिक उपसचिव, अवधेश कुमार ठाकुर आंचलिक कोषाध्यक्ष, राजकुमार सिंह संगठन सचिव बनाए गए।

पेंशन दिवस का आयोजन होगा 21 को

दरभंगा। डीएम राजीव रौशन के आदेश के आलोक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से बताया गया कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर एवं जनवरी के तीसरे सोमवार को सभी ग्राम पंचायत, वार्ड (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र) में पेंशन दिवस आयोजित करने का निदेश प्राप्त हुआ है। इस आयोजन से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की शिकायतों

को सूचीबद्ध किया जा सकेगा व उनके बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान भी

हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें