Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsContinuous Flooding in Hanuman Nagar Farmers Struggling with Crop Damage

हनुमाननगर में फैल रहा है बाढ़ का पानी

हनुमाननगर में पिछले सप्ताह से जारी बाढ़ का पानी धीरे-धीरे फैल रहा है। बागमती और अधवारा नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव प्रभावित हुए हैं। किसान धान की फसल खोने के साथ-साथ गेहूं की बुआई भी नहीं कर पा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 7 Oct 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on

हनुमाननगर। गत सप्ताह से निरंतर क्षेत्र के निचले इलाकों में मंथर गति से बाढ़ के पानी फैलने का सिलसिला रविवार को भी जारी है। बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है जिससे पानी इलाके के चौरों में चारो तरफ फैल चुका है। अंचलाधिकारी प्रणव प्रखर ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सिनुआरा पंचायत के बिहारी मुकुन्द, अम्माडीह, बहपत्ती व नेयाम छतौना पंचायत के छतौना गांव की आबादी को ही आंशिक रुप से बाढ़ प्रभावित होने की बात कह रहे है। जबकि गोढियारी, पंचोभ रामपुरडीह मे धान की खेती सर्वाधिक किसान करतेहैं और किसान परेशान हैं। धान की फसल तो जा ही रही है, गेहूं की बुआई भी समय से नहीं हो पायेगा। सीओ ने बताया कि इन गांवों का सड़क संपर्क बाधित हो गया है। बाढ़ प्रभावितों की सुविधा को देखते हुए आवागमन के लिए नावें मुहैया करा दी गई है।वहीं क्षेत्र के डीहलाही, काली, नरदरिया, पोअरिया, नरसरा, नेयाम, गोढ़ारी, शोभेपट्टी, रामपट्टी, सिरनियां, बिशौल, रुपौली, विशनपुर, दाथ, उखड़ा, फुलवरिया, धनुखी, बसंत, पटोरी आदि कई गांवों के चौरों में बाढ़ का पानी पूरी तरह फैल चुका है। पोअरिया पावर सब स्टेशन भी तीन ओर बाढ़ के पानी से घिर चुका है। इसके अतिरिक्त बाढ़ के पानी का फैलाव गोदाईपट्टी, मोरो, पंचोभ, गोढ़ियारी व अरैला पंचायत के गांवों की ओर जारी है। नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने के कारण क्षेत्र के सभी पंचायतों के खेत खलिहानों में बाढ का पानी फैल गया है। सीओ प्रणव प्रखर ने माना कि नदियों के जलस्तर में आज भी वृद्धि हुई है ,लेकिन स्थिति सामान्य है। किसानों का कहना है कि बाढ़ का पानी आता है तो जल्दी से निकल जाता है। परंतु इस गति से आया पानी लंबे समय तक खेतों मे जमा रहता है जो परेशानी का कारण बन जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें