Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाChanda Rani Nandini Achieves 15th Rank in ICAR Exam Brings Glory to Ghanshyampur

आइसीएआर की परीक्षा में देश में 15वां स्थान

घनश्यामपुर के दाथ गांव की चंदा रानी नंदिनी ने आइसीएआर परीक्षा में आल इंडिया रैंकिंग में 15 वां स्थान हासिल किया। चंदा, जो दिल्ली विश्वविद्यालय से डाइटिशियन एंड न्यूट्रीशन में डिप्लोमा कर रही हैं, ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 13 Sep 2024 12:29 AM
share Share

घनश्यामपुर। घनश्यामपुर प्रखंड के कोर्थु पश्चिमी पंचायत के दाथ गांव निवासी पशुपति कुमार तथा गृहिणी मुन्नी देवी की पुत्री चंदा रानी नंदिनी ने आइसीएआर की परीक्षा में आल इंडिया रैंकिंग में 15 वां स्थान हासिल कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है। चंदा रानी नंदिनी के पिता किसान सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं। चंदा फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए में डाइटिशियन एंड न्यूट्रीशन से डिप्लोमा कोर्स कर रही है। इससे पूर्व चंदा रानी नंदिनी को आंगनबाड़ी केंद्रों की दुग्धपान करवाने वाली माताओं तथा बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिए इनके प्रजेंटेशन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक कापरेशन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के डिप्टी डायरेक्टर वंदना शर्मा ने सम्मानित किया था। चंदा रानी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा कड़ी मेहनत तथा सेल्फ बिलीफ को देती हैं। चंदा रानी नंदिनी की सफलता से गांव तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें