Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाCentralized Counseling Process Replaces Spot Round for B Ed Admissions in Bihar

4469 रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू

दरभंगा में बीएड एवं शिक्षा शास्त्र में नामांकन के लिए स्पॉट राउंड की जगह विशेष केंद्रीकृत काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। कुल 12 फीसदी सीटें रिक्त हैं। अभ्यर्थियों को 20 से 22 सितंबर के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 19 Sep 2024 07:53 PM
share Share

दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्र में नामांकन के चार चरण संपन्न होने के बाद रिक्त 12 फीसदी सीटों पर नामांकन के लिए स्पॉट राउंड नहीं चलेगा। इसकी जगह विशेष केंद्रीकृत काउंसिलिंग व नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। नोडल संस्थान लनामिवि ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि स्पॉट राउंड में कॉलेजों को नामांकन की छूट दी जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर स्पॉट राउंड की जगह केंद्रीकृत नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू की जा रही है। इसके तहत 20 सितंबर को राज्य के सभी 14 विश्वविद्यालयों के कॉलेज वार रिक्त सीटों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थी इनमें से कॉलेजों का चयन कर सकेंगे। 21 व 22 सितंबर को इसके लिए पोर्टल चालू रहेगा। अभ्यर्थी अधिकतम तीन कॉलेजों का चयन कर सकेंगे। इस आधार पर 24 सितंबर को संस्थान आवंटन किया जाएगा।

काउंसिलिंग व नामांकन प्रक्रिया 25 से 28 सितंबर तक चलेगी। संस्थान आवंटित होने के बाद अभ्यर्थी को तीन हजार रुपये आंशिक शुल्क जमा कर सीट कंफर्म करना होगा। इसके बाद संबंधित विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी कार्यालय में उनके प्रमाणपत्रों की जांच कर नामांकन स्लीप जारी किया जाएगा जिसके आधार पर अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में कॉलेजों की भूमिका समाप्त कर दी गई है। प्रो. मेहता ने बताया कि पूर्व के चार चरणों में जिन अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित हो चुका है, वे इस राउंड के लिए योग्य नहीं होंगे। इस राउंड में उन्हीं अभ्यर्थियों का नामांकन होगा जो सीईटी पास हैं और नामांकन के लिए पंजीकृत हैं। काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल साथ रखना होगा, क्योंकि ओटीपी मिलने पर ही नामांकन स्लीप जारी हो सकेगा।

बता दें कि राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के 341 संस्थानों की कुल 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया तीन मई से चल रही है। प्रथम चयन सूची 25 जुलाई को जारी हुई थी। इसके आधार पर 26 जुलाई से 10 अगस्त तक 18 हजार 779 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया। दूसरी सूची 13 अगस्त को जारी हुई जिसके आधार पर 14 से 27 अगस्त तक आठ हजार 181 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया। तीसरी सूची 29 अगस्त को जारी हुई जिसके आधार पर 30 अगस्त से सात सितंबर तक तीन हजार 722 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया। चौथी सूची 10 सितंबर को जारी हुई जिसके आधार पर 11 से 18 सितंबर तक दो हजार 149 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया। इस प्रकार, चार चरणों के संपन्न होने के बाद कुल 32 हजार 831 सीटों पर नामांकन हो चुका है, जबकि चार हजार 469 सीटें रिक्त बची हैं।

प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी पर रोक का प्रयास

स्पॉट राउंड के दौरान शुल्क वसूली में प्राइवेट बीएड कॉलेजों की मनमानी पर रोक लगाने का प्रयास किया गया है। पिछले वर्षों में ऐसे अनेकों मामले सामने आ चुके हैं। इस वर्ष भी कई कॉलेजों में मनमाना शुल्क वसूली की शिकायत मिलने पर नई व्यवस्था लागू की गई है। बता दें कि राज्य स्तर पर केंद्रीकृत नामांकन व्यवस्था लागू होने के साथ ही शुल्क का निर्धारण भी किया गया है। अंगीभूत एवं प्राइवेट बीएड कॉलेजों में अधिकतम शुल्क डेढ़ लाख है लेकिन कई कॉलेज छात्रों से ढाई से तीन लाख तक वसूलते हैं। पाटलिपुत्रा विवि, लनामिवि समेत कई विवि क्षेत्र से शिकायत मिलने पर स्पॉट राउंड को स्थगित किया गया है।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सबसे अधिक खाली हैं सीटें

चार चरणों की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत सर्वाधिक 893 सीटें रिक्त बची हैं। बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर अंतर्गत 671 सीटें रिक्त बची हैं। मगध विवि में 654, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि में 571 तथा ललित नारायण मिथिला विवि में 404 सीटें रिक्त बच गई हैं। आर्यभट्ट ज्ञान विवि में 321, वीर कुंवर सिंह विवि, आरा में 219, तिलकामांझी भागलुपर विवि में 209, जयप्रकाश विवि, छपरा में 162, पूर्णिया विवि में 143, मुंगेर विवि में 127, बीएन मंडल विवि, मधेपुरा में 77 तथा पटना विवि में 16 सीटें रिक्त बची हैं। संस्कृत विवि में शिक्षा शास्त्र की दो सीटें रिक्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें