गांवों में धूमधाम से हुआ कलश स्थापन
घनश्यामपुर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा की धूम मची है। विभिन्न गांवों में कलश स्थापित किए गए और शाम को महिलाओं की भीड़ दीप दान के लिए उमड़ी। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने भव्य कलशयात्रा...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 4 Oct 2024 12:58 AM
घनश्यामपुर। शारदीय नवरात्र को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की धूम मची है। जयदेवपट्टी, तुमौल, बुढ़ेब, पाली, गनौन, पोहद्दीबेला, कोर्थु, सिद्धपीठ गलमा धाम, शिवनगरघाट आदि के दुर्गा मंदिरों में गुरुवार को वैदिक मंत्रों से कलश स्थापित किया गया। शाम के समय दीप दान करने महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पोहद्दीबेला की ओर से भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इसमें समिति के अध्यक्ष केवल किशोर देव, अजित कुमार देव,प्रदीप लाल देव, महानंद कुमार देव,नवल किशोर देव थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।