Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाCancer Awareness Camp Held at Maharani Kalyani College Experts Discuss Prevention and Treatment

निष्काम भाव से करें अपना कर्म : डॉ. अशोक

दरभंगा के महारानी कल्याणी कॉलेज में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैंसर हृदय रोग के बाद मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। विशेषज्ञों ने कैंसर की रोकथाम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 19 Sep 2024 08:05 PM
share Share

दरभंगा। महारानी कल्याणी कॉलेज में एनएसएस इकाई तथा स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर जागरूकता शिविर सह सेवा ही धर्म विषय पर गुरुवार को विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैंसर अस्पताल के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हृदय रोग के बाद कैंसर रोग मानव मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। हृदय रोग की तुलना में कैंसर रोगी को अत्यधिक कष्ट झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें अहंकार भाव से नहीं, बल्कि निष्काम भाव से कर्म करना चाहिए। पीड़ित मानवता की सेवा ही मानव का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कर्म होना चाहिए। डॉ. बीबी शाही ने कहा कि पान मसाला, गुटखा एवं खैनी आदि के अधिक सेवन के कारण दरभंगा में मुंह के कैंसर के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रारंभिक अवस्था में पता लगने से कैंसर का शत-प्रतिशत इलाज संभव है। डॉ. सुधाकर सिंह ने कहा कि एक सिगरेट पीने से मानव की औसतन आठ मिनट आयु कम हो जाती है। एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि नियमित खेलकूद, व्यायाम, योग-प्राणायाम को अपनाने तथा मसाला, जंक एवं फास्ट फूड को त्याग कर अच्छी जीवनशैली जीने से कैंसर रोग को कम किया जा सकता है।

लनामिवि के भूसंपदा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर पासवान ने छात्र- छात्राओं से खुद को कैंसर से बचाते हुए समाज को भी बचाने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने कैंसर से बचाव के विभिन्न तरीकों को अपने जीवन में अपनाने की छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि मन में करुणा का भाव लेकर समाजसेवा करना ही वास्तविक सेवाधर्म है। मौके पर परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें