दिल्ली-दरभंगा और मुंबई-दरभंगा विमान में बम की सूचना से अफरातफरी
दरभंगा में स्पाइसजेट की दिल्ली और मुंबई से आने वाली फ्लाइट्स में बम रखने की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों को तुरंत विमान से उतारकर गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु...
दरभंगा। स्पाइसजेट की दिल्ली-दरभंगा और मुंबई-दरभंगा सहित पांच विमानों में बम रखे होने की सूचना से शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों से भरे दोनों विमानों को आनन-फानन में खाली कराया गया। लगेज वैन को भी खाली कराने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने विमानों को चारों ओर से सुरक्षा घेरे में ले लिया। वहां बम स्क्वायड को तैनात कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। सघन तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर मुंबई और दिल्ली की फ्लाइट को दरभंगा एयरपोर्ट से रवाना कर दिया गया। इस दौरान एहतियात के तौर पर दरभंगा-हैदराबाद इंडिगो की फ्लाइट से भी यात्रियों को उतारकर सुरक्षा कर्मियों ने उसकी सघन तलाशी ली। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर फ्लाइट को हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता आनंद देवड़ा ने बताया कि दिल्ली और मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली थी। हालांकि जांच के दौरान दोनों फ्लाइट से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। वहीं, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि स्पाइसजेट के विमान में संदिग्ध वस्तु की सूचना मिली थी। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
ट्वीट कर बम रखने की दी सूचना :
जानकारी के अनुसार, एडम्स 55 नाम से स्पाइसजेट को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया था, जिसमें पांच विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर दरभंगा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। फ्लाइट के एयरपोर्ट पर सुबह 10.24 लैंड करते ही आनन-फानन में यात्रियों को उतारने के बाद जांच शुरू की गई। विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर उसे 11.37 बजे मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।
इधर, दिल्ली से दरभंगा 01.30 बजे फ्लाइट के पहुंचते ही उसे भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। सूचना मिलने पर सदर एसडीओ विकास कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार एयरपोर्ट पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक विमान में तलाशी ली गई। संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर उसे 3.59 बजे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान हैदराबाद से पहुंची फ्लाइट की भी सघन तलाशी ली गई। यह फ्लाइट शाम 4.05 बजे दरभंगा पहुंची थी। फ्लाइट की तलाशी लेने के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इसके बाद फ्लाइट को हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया। बता दें कि चार दिनों पूर्व भी मुम्बई-दरभंगा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।