Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाBihar MLC Sarvesh Kumar Announces 50 Lakh for Ambedkar and Karpoori Thakur Chairs at LNMU

एमएलसी ने की 50 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा

बिहार विधान परिषद के सदस्य सर्वेश कुमार ने लनामिवि के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में स्थापित भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर चेयर के लिए 50 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 30 Aug 2024 10:01 PM
share Share

दरभंगा। बिहार विधान परिषद के सदस्य सर्वेश कुमार ने लनामिवि के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में स्थापित भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर चेयर के लिए 50 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम के पुनरुद्धार के लिए एक करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की थी। ये घोषणाएं उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की। इन कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इन घोषणाओं के लिए कुलपति प्रो. एसके चौधरी की भी सराहना हो रही है। पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव के विशेष आग्रह और विभाग में शोध की गुणवत्ता एवं अध्ययन गतिविधियों के मद्देनजर श्री कुमार ने यह घोषणा की। इस घोषणा से विभाग में उल्लास का माहौल है। इस सहायता राशि से उक्त चेयर से संबंधित अध्ययन, संगोष्ठी, कार्यशाला, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, सामाजिक-राजनीतिक प्रतिवेदन, पुस्तक प्रकाशन तथा अन्य क्रिया-कलापों को बल मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें