मत्स्य विपणन किट वितरित
बेनीपुर के विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने 17 लाभुकों में मत्स्य विपणन किट बांटे, जिसमें 25 हजार रुपये की राशि...
बेनीपुर। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के हर वर्ग के सामाजिक उत्थान के लिए कृतसंकल्पित हैं। ये बातें उन्होंने मंगलवार को विस क्षेत्र के 17 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना अंतर्गत मत्स्य विपणन किट का वितरण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बेनीपुर विस क्षेत्र के 17 उपभोक्ताओं का चयन किया गया है जिन्हें मछली विक्रय के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सामग्री खरीद के लिए सरकार की ओर से 25 हजार की राशि निश्चित है। इसमें 70 फीसदी का अनुदान है। मौके पर विहार प्रदेश जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष शंभू नाथ झा, मत्स्य विकास अधिकारी एसके प्रभाकर, भोला कुमार, मुन्ना मुखिया, पप्पू कुमार मुखिया, नंदन मुखिया, अजय मुखिया आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।