Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाBihar District School Sports Competition 2024-25 Concludes with Winners from Anandpur

खो-खो में आनंदपुर के विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में आनंदपुर के विद्यालयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में कई विजेता खिलाड़ियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 5 Sep 2024 12:20 AM
share Share

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 बुधवार को संपन्न हो गई। अंडर-14,17 एवं 19 के बालक एवं बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खो-खो के विभिन्न आयु वर्गों में आनंदपुर के विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन रहा। अंडर-14 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय, आनंदपुर विजेता तथा एंजेल उच्च विद्यालय, भीगो उपविजेता रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय, आनंदपुर विजेता रहे। अंडर-17 बालक वर्ग में भी इसी विद्यालय ने विजेता का खिताब जीता। अंडर-17 बालिका वर्ग में प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, आनंदपुर ने विजेता का खिताब जीता। अंडर-19 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय, आनंदपुर विजेता तथा आईटीआई रामनगर उपविजेता, जबकि अंडर-19 बालिका वर्ग में भी प्लस टू उच्च विद्यालय, आनंदपुर की टीम विजेता रही।

शतरंज अंडर-14 बालक वर्ग में जयेश मिश्रा, अंडर-14 बालिका वर्ग में मनीषा यादव, अंडर-17 बालक वर्ग में आर्यन कुमार तथा बालिका वर्ग में खुशी कुमारी, जबकि अंडर-19 बालक वर्ग में ऋषिकेश झा व बालिका वर्ग में जिया कुमारी चैंपियन रहे। एथलेटिक्स 5000 मी दौड़ में अंडर-19 बालक वर्ग में शिवम कुमार तथा बालिका वर्ग में मानसी कुमारी, 3000 मीटर दौड़ में अंडर.17 बालक वर्ग में शुभम कुमार तथा बालिका वर्ग में संतोषी कुमारी विजेता रहे। विजेता खिलाड़ियों को उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सत्येंद्र प्रसाद, शिक्षा विभाग के डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह एवं जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार ने पुरस्कृत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें