बिना सूचना लापता थे चिकित्सा अधिकारी
कुशेश्वरस्थान पूर्वी में बीडीओ अशोक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित थे और मरीजों को फल और खाना नहीं मिला। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि...
कुशेश्वरस्थान पूर्वी। बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने गुरुवार को बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोहराब बिना सूचना के अनुपस्थित थे। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी भी उपलब्ध नहीं करायी गयी। अस्पताल में दो मरीज भर्ती थे। उन मरीजों से बीडीओ ने बात कर यहां मिल रही सुविधा की जानकारी ली और खाना और फल मिलने की जानकारी पुछी तो मरीज ने बताया कि फल और खाना नहीं मिला है।
इस संबंध में जब स्वास्थ्य प्रबंधक शलैन्द्र कुमार से पूछा गया तो बताया गया कि ओम शांति एंटरप्राइजेज की ओर से नियमित रूप से फल एवं खाने की व्यवस्था नही कराई जा रही है। अस्पताल में 25 कर्मी 22 एएनएम और 09 गार्ड कार्यरत है। जिसमे से 3 गार्ड रोस्टर के हिसाब से उपस्थित थे वो भी बिना ड्रेस के। प्रतिनियुक्त नौ चिकित्सक में महज दो एमबीबीएस चिकित्सक हैं। वही सात बीएचएम एस चिकित्सक के सहारे चल रहे अस्पताल में व्याप्त अनियमितता को देख बीडीओ ने वर्तमान वास्तविक स्थिति की जानकारी वरीय अधिकारी को पत्र के माध्यम से देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।