गंभीर रोगों से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रेड रिबन क्लब द्वारा टीबी, एचआईवी-एड्स और फाइलेरिया पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता इशांत कुमार ने रोकथाम और उपचार पर चर्चा की। त्रिपुरा के 800 छात्रों...
दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में मंगलवार को रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में टीबी, एचआईवी-एड्स और फाइलेरिया पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। मुख्य वक्ता सहायक प्रोफेसर इशांत कुमार ने रोकथाम के महत्व पर जोर दिया। विभिन्न प्रकार के टीबी के बारे में चर्चा की और उपलब्ध उपचारों का वर्णन किया। उन्होंने त्रिपुरा के एक चिंताजनक मामले का उल्लेख किया, जहां 800 छात्रों को संक्रमित सिरिंज के माध्यम से एचआईवी वायरस का संक्रमण हुआ, जिससे जागरूकता और सावधानी की आवश्यकता पर बल दिया। डीसीई के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम समन्वयक रवि रंजन कुमार ने एचआईवी वायरस के संचरण के तरीकों पर प्रकाश डाला और बिहार सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली हेल्पलाइन सेवाओं के साथ-साथ इसके प्रबंधन रणनीतियों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में डीन अकादमिक डॉ. चंदन कुमार और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शशि भूषण ने इन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर छात्रों की जागरूकता बढ़ाने के लिए इस पहल का समर्थन किया। सेमिनार का समापन एक इंटरएक्टिव सत्र के साथ हुआ, जहां छात्रों ने टीबी, एचआईवी-एड्स और फाइलेरिया के बारे में अपनी जिज्ञासाओं को रखा। कार्यक्रम में डीसीई के शिक्षक, कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।