Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाAnger Among Staff at Lalit Narayan Mithila University Due to Non-Payment of Salaries and Pensions

वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोश

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कर्मियों में वेतन और पेंशन के भुगतान न होने से आक्रोश है। कर्मचारी संघ ने कुलपति को ज्ञापन देकर जुलाई से सितंबर तक की राशि के भुगतान की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 9 Oct 2024 01:11 AM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में वेतन-पेंशन का भुगतान नहीं होने से कर्मियों में आक्रोश है। लनामिवि कर्मचारी संघ की ओर से कुलपति को ज्ञापन देकर रोष व्यक्त करते हुए अविलंब वेतन भुगतान की मांग की है। संघ के सचिव मनोज कुमार राम ने कुलपति को दिए ज्ञापन में कहा है कि जुलाई से सितंबर तक का शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन-पेंशन की राशि विश्वविद्यालय को हस्तगत करा दी गई है और सरकार की ओर से दुर्गा पूजा को देखते हुए अपने सभी पुराने आदेश स्थगित कर वेतन-पेंशन का भुगतान पूजा से पूर्व करने का आदेश दिया है, लेकिन लनामिवि प्रशासन की उदासीनता के कारण विवि के शिक्षक-कर्मी वेतन-पेंशन के लिए टकटकी लगाए हुए हैं। सचिव ने ज्ञापन में कहा है कि विवि के इतिहास में यह पहली बार है जब राशि मिलने के बाद भी दूर्गा पूजा में वेतन-पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि वेतन-पेंशन का भुगतान नहीं होने से विवि मुख्यालय से लेकर चारों जिलों के शिक्षक-कमिर्यों व पेंशनरों में आक्रोश है। यह आक्रोश कभी भी फूट सकता है। जिसके लिए विवि प्रशासन ही जिम्मेवार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें