भगोड़े डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी पर शुरू हुई कार्रवाई
बेनीपुर के अनुमंडल अस्पताल और बहेड़ा पीएचसी से एक दर्जन डॉक्टर और आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति पर सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने कार्रवाई शुरू की है। उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है और...
बेनीपुर। अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर एवं बहेड़ा पीएचसी से नदारद एक दर्जन डॉक्टरों व आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। भगोड़े डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए नदारद अवधि के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। गत 16 अक्टूबर को करीब 12 दिन में दोनों अस्पताल का औचक निरीक्षण उन्होंने किया था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर के निरीक्षण के दौरान डॉ. विकास वैभव नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. दानिश अहमद खान, डॉ. अर्जुन सहनी, डॉ. रंजय, डॉ. कीर्ति रंजन, डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. जयवर्धन, डॉ. मंजीत आनंद डेंटल, डॉ. रितु रानी व डॉ. सजन संजू नदारद मिले। इसके अलावा अस्पताल में तैनात 19 सुरक्षा गार्ड में मात्र 12 मिले। अस्पताल में चल रहे एनआरसी में एएनएम अल्पना कुमारी, सीवीसीएफ रूपम प्रियवादनी अपने ड्यूटी से गायब मिली। बहेड़ा पीएचसी से डॉ. अनिकेत, डॉ. अंशुमन, स्वास्थ्य कर्मी कौशल कुमार और चालक रामजी चौधरी भी गायब मिले।
सीएस ने बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई का घोर अभाव है। इन्डोर में बदबू फैल रही है। अल्ट्रासाउंड, ओटी, आई विभाग सहित कई विभाग में ताला झुलता देखा गया। बुधवार 16 अक्टूबर को मरीज के बेड पर हरी चादर के बदले उजली चादर बिछी थी। ओपीडी काउंटर पर अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रण नहीं किया जा रहा था। अस्पताल भवन में जगह-जगह पान की पीक फेंकी है। आउटडोर और इंडोर डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी का ड्यूटी चार्ट सूचना पट पर टंगा नहीं था।
सीएस ने कहा कि प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. कुमारी भारती को कड़े शब्दों में हिदायत दी गयी कि डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी का इंडोर और आउटडोर ड्यूटी चार्ट में डॉक्टर एवं एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का नाम के साथ मोबाइल नंबर के साथ सूचना प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद औचक निरीक्षण में गड़बड़ी मिली तो कड़ी कार्रवाई
की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।