दोघड़ा में महावीरी झंडा महोत्सव 9 को
जाले में मंगलवार को 9 नवंबर को होने वाले 58वें महावीरी झंडा महोत्सव की तैयारी के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की गई। झंडा निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया। वहीं, भाकपा माले के कार्यकर्ताओं...
जाले। नगर परिषद, जाले के लतराहा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को दोघड़ा बाजार के पास 9 नवंबर को होने वाले 58वें महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर नगर वासियों की मौजूदगी में लतराहा झंडा समिति की विशेष बैठक हुई। बैठक के दौरान झंडा महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। गगनचुंबी महावीरी झंडा बनाने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी से संपर्क कर यथाशीघ्र झंडा निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का निर्णय लिया गया। धीरेन्द्र कुमार को अध्यक्ष, संजय कुमार महतो को सचिव, ललन कुमार ठाकुर को कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया गया। जाले में भाकपा माले ने किया धरना-प्रदर्शन
जाले। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के साथ भूमिहीनों ने मंगलवार को 'हक दो, वादा निभाओ' कार्यक्रम के तहत 11 सूत्री मांगों को ले जोगियारा-जाले रोड से आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला व प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। नेतृत्व माले के प्रखंड कार्यकारी सचिव हरिकिशोर राम, सुरेन्द्र पासवान और नरेश चौधरी संयुक्त रूप से कर रहे थे। मार्च के दौरान भाकपा माले कार्यकर्ता स्मार्ट मीटर हटाने, 72 हजार से नीचे का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, सभी गरीबों को दो-दो लाख रुपए सहायता राशि देने आदि की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।