Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga Kakali temple Pujari shot in Sitamarhi father has been murdered last year

दरभंगा के कंकाली मंदिर के पुजारी को गोली मारी, पिता का हो चुका है मर्डर

दरभंगा के कंकाली मंदिर के पुजारी आयुष वैभव को सीतामढ़ी के पुपरी में गोली मार दी गई। आयुष के पिता की भी पिछले साल हत्या कर दी गई थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 13 Dec 2024 08:48 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी में गुरुवार शाम को एक पुजारी को गोली मार दी गई। गोली पुजारी के दाहिने हाथ में लगी। उसे इलाज के लिए पुपरी पीएचसी ले जाया गया, जहां से दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान आयुष वैभव के रूप में हुई है। वह दरभंगा राज के कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी हैं। पिछले साल उनके पिता की हत्या कर दी गई थी, जिसका केस अभी चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में आयुष पर हमला किया गया।

जख्मी आयुष वैभव ने बताया कि वे मूलरूप से सुरसंड के कोरियाही गांव के रहने वाले हैं। अभी वह परिवार के साथ दरभंगा राज के कंकाली मंदिर परिसर में रहते हैं। कोरियाही में गुरुवार को उनके चचेरे दादा के दाह संस्कार में शामिल होकर साथी सत्यम मिश्रा के साथ बाइक से दरभंगा लौट रहे थे। तभी पुपरी चौरोत के बीच फोरलेन पर शाम करीब पौने 6 बजे एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें ओवरटेक किया।

ये भी पढ़ें:शादी में गए युवक की हत्या, खाना खाते वक्त बदमाश ने मार दी गोली; मची अफरातफरी

उन्होंने आगे आकर बोला कि तुम्हें केस लड़ने का ज्यादा शौक है। फिर उनमें से एक शख्स ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली लगने के बाद आयुष और उसका साथ बाइक समेत नीचे गिर गए। शाम होने के कारण गोली मारने वाले बदमाशों का चेहरा नहीं दिख पाया। फिर सत्यम अपने घायल साथी आयुष को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले गया।

पिछले साल पिता का हुआ था मर्डर

आयुष वैभव ने यह भी बताया कि उसके पिता राजीव कुमार झा की 14 अक्टूबर 2023 को हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर दरभंगा विश्वविद्यालय थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कोर्ट में यह मामला लंबित है, जिसका फैसला जल्द ही आने वाला है।

पुपरी के डीएसपी अतनु दत्ता ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पूर्व के विवाद की भी जानकारी मिली है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें