Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga airport runway will be in 24 care and fourteen plane park there

दरभंगा एयरपोर्ट का नया सिविल एन्क्लेव, 24 एकड़ में रनवे और 14 विमानों की हो सकेगी पार्किंग

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट के नये सिविल एन्क्लेव का निर्माण अयोध्या की तर्ज पर होगा। इसकी क्षमता एक वर्ष में 43 लाख यात्रियों की होगी। यहां 40 चेक इन काउंटर तथा चार कनवेयर बेल्ट होंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 Oct 2024 06:01 AM
share Share

Darbhanga Airport: दरभंगा हवाई अड्डे पर 912 करोड़ की लागत से टर्मिनल बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 54 एकड़ जमीन पर बनने वाले दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास किया। 24 एकड़ जमीन पर रनवे बनेगा। यहां बनने वाले एप्रन में एक साथ 14 विमानों की पार्किंग हो सकेगी। दरभंगा एयरपोर्ट के नये सिविल एन्क्लेव का निर्माण अयोध्या की तर्ज पर होगा। इसकी क्षमता एक वर्ष में 43 लाख यात्रियों की होगी। यहां 40 चेक इन काउंटर तथा चार कनवेयर बेल्ट होंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन और सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि इस एयरपोर्ट के विस्तार से मिथिला क्षेत्र के साथ उत्तर बिहार के जिलों का भी तेज विकास होगा। नये टर्मिनल के लिए राज्य सरकार ने 76.65 एकड़ भूमि भारत सरकार को उपलब्ध करा दी है। इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में और जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर वाराणसी से देशभर के लिए 6,700 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी। साथ ही दरभंगा के अलावा आगरा, अंबिकापुर, रीवा, बागडोगरा, सरसावा आदि शहरों में एयरपोर्ट के कार्यों का वर्चुअल शुभारंभ किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें