Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga Airport new terminal building cost Rs 912 crore PM Narendra Modi foundation stone

912 करोड़ से दरभंगा एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल भवन, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास

दरभंगा एयरपोर्ट का स्थायी सिविल टर्मिनल 54 एकड़ में बनेगा जो एनएच-27 से जुड़ा रहेगा। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में ट्रैफिक जाम से नहीं जूझना होगा। वहीं, 24 एकड़ जमीन पर रनवे बनाया जाएगा

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 11:39 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आगामी 20 अक्टूबर को दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किये जाने की खबर से जिले के लोगों में खुशी की लहर है। लोग बेसब्री से नए एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को दरभंगा एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल के निर्माण का ठेका दिया गया है। सांसद डॉ.गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि नये टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य दो साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

गोपालजी ठाकुर ने कहा कि लगभग 54 एकड़ में 912 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा। सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण से यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी। विस्तारित एप्रन में एक साथ14 विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी। विश्वस्तरीय नए टर्मिनल भवन सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण 78 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई के लिए नई उड़ानें, शिड्यूल जान लीजिए

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट का स्थायी सिविल टर्मिनल 54 एकड़ में बनेगा जो एनएच-27 से जुड़ा रहेगा। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में ट्रैफिक जाम से नहीं जूझना होगा। वहीं, 24 एकड़ जमीन पर रनवे बनाया जाएगा। रात में और कुहासे के समय विमानों की आवाजाही में सुविधा के लिए आईएलएस सिस्टम भी लगाया जायेगा। सांसद ने गुरुवार को दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचकर पीएम के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थल निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की ही देन है कि हवाई चप्पल पहनने वालों का हवाई जहाज पर सफर करने का सपना साकार हो रहा है। इस मौके पर मंत्री हरि सहनी, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, डीएम राजीव रौशन, दरभंगा हवाई अड्डा के कार्यकारी निदेशक पार्थ साहा, उप महा प्रबंधक मनोज सिंह, उप महाप्रबंधक आईटी मुकेश कुमार, भाजपा नेता उदयशंकर चौधरी, पारसनाथ चौधरी, कृष्ण भगवान झा, माधव आजाद, पिंटू झा, विकास, विवेक चौधरी, आशुतोष झा आदि मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें