Hindi Newsबिहार न्यूज़new flights to delhi and mumbai from darbhanga airport know about sechdule

Darbhanga Airport: गुड न्यूज! दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई के लिए नई उड़ानें, शिड्यूल जान लीजिए

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से अभी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व हैदराबाद के लिए कुल पांच जोड़ी उड़ानें हैं। जदयू नेता बुधवार को विभिन्न गांवों में योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 10 Oct 2024 08:09 AM
share Share

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली व मुंबई के लिए दो नयी उड़ानें जल्द शुरू हो सकती हैं। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि विमानन कंपनी इंडिगो ने दोनों रूटों पर उड़ान शुरू करने के लिए आवेदन किया है। दरभंगा सदर प्रखंड के रानीपुर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि स्लॉट के लिए नागरिक उद्दयन मंत्री से अनुमति देने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि दिल्ली व मुंबई में स्लॉट मिल जाने पर एक दिसंबर से नयी उड़ान शुरू हो सकती है।

नयी दिल्ली के लिए यह सेवा रोजाना होगी, जबकि मुबई के लिए सप्ताह में चार दिन। अभी दिल्ली के लिए रोजाना दो उड़ानें जबकि मुंबई के लिए एक उड़ान है। दरभंगा एयरपोर्ट से अभी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व हैदराबाद के लिए कुल पांच जोड़ी उड़ानें हैं। जदयू नेता बुधवार को विभिन्न गांवों में योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट पर इंडिगो व स्पाइसजेट अपनी सेवा दे रही हैं। इन दोनों कंपनियों का तीन साल का करार पूरा हो चुका है। यहां विभिन्न रूटों पर सेवा देने के लिए मंत्रालय ने विमानन कंपनियों से आवेदन मांगा था। दरभंगा से दिल्ली और मुंबई की उड़ान सेवा के लिए पहला आवेदन देनेवाली कंपनी इंडिगो बन गयी है। उम्मीद है कि अन्य कंपनियां भी दरभंगा से सेवा देने के लिए आवेदन कर सकती हैं। यहां से अधिक संख्या में विमानों का परिचालन होने से किराये में भी कमी आएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें