ऑर्कस्ट्रा से लौट रही डांसर की बेरहमी से पिटाई, बचाव में युवती ने 3 लोगों को चाकू मार दिया
दरभंगा में ऑर्केस्ट्रा से लौट रही एक 20 साल की डांसर को रास्ते में कुछ युवकों ने घेर लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। युवती ने आत्मरक्षा में बदमाशों पर चाकू से वार किए, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

बिहार के दरभंगा जिले में ऑर्केस्ट्रा से घर लौट रही डांसर खुशी कुमारी (20) को कुछ युवकों ने टेंपों से खींचकर बुरी तरह पिटाई कर दी। बचाव में डांसर ने भी 3 युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया। इनमें से एक युवक की तो आंत बाहर आ गई। वहीं, युवकों की पिटाई से युवती भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इनमें से डांसर और एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बिरौल थाना क्षेत्र के विशनपुर गाछी के पास गुरुवार देर रात को हुई।
डांसर खुशी यूपी के गोरखपुर की रहन वाली है। वह घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद में किराये के मकान में रहती है। चाकू लगने से जख्मी युवक शिवनगरघाट निवासी विजय कांत मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा (19) एवं सत्यम मिश्रा (18 ) के अलावा वहीं के शिवम सिंह (20) हैं।
कई घंटों के बाद होश में आने पर खुशी ने बताया कि बिरौल थाने के पोखराम गांव में उपनयन कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था। वह अन्य डांसरों के साथ कार्यक्रम में गई थी। कार्यक्रम के बाद वह उद्घोषक महादेव के अलावा डांसर आफरीन, मंजू आदि के साथ टेंपो से घर लौट रही थी। रास्ते में करीब आधा दर्जन युवकों ने टेंपो घेर लिया। बाल पकड़कर उसे टेंपो से बाहर खींच लिया और बुरी तरह पीटने लगे। आत्मरक्षा में उसने चाकू चलाया।
दूसरी ओर तीनों जख्मी युवक खुशी पर हमला करने की बात से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे ऑर्केस्ट्रा देखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में युवती की पिटाई होते उसे बचाने का प्रयास किया। इस क्रम में उन्हें चाकू लग गया। पुलिस इस घटना से अनजान है। अस्पताल में घायलों का बयान लेने को भी पुलिस नहीं पहुंची है। ऑर्केस्ट्रा संचालक फरार है।
सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले एक पार्टी में कुछ युवक जबरन खुशी पर डांस करने का दबाव बना रहे थे। युवती के इनकार करने से वे आक्रोशित थे। इसी खुन्नस में युवती पर हमला करने की आशंका जताई जा रही है। बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में सूचना नहीं दी गई है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।