Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़dance with gun on vishwakarma puja in samastipur now police took action

विश्वकर्मा पूजा पर बार-बालाओं का डांस और बंदूक की नुमाइश, अब पुलिस का ऐक्शन; वार्ड सदस्य समेत दो से पूछताछ

इसमें मंच के नीचे युवकों की टोली बार बालाओं के नृत्य पर झूम रही थी। उसी बीच एक युवक पिस्तौल लहराते हुए ठुमके लगा रहा था। बाद में दूसरा युवक भी पिस्तौल लेकर डांस करने लगा। इसका मंच पर से वीडियो बनाया गया था जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमThu, 19 Sep 2024 07:28 AM
share Share

बिहार में विश्वकर्मा पूजा के दौरान बार बालाओं के डांस प्रोग्राम में पिस्तौल लहरा कर एक युवक का झूमते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ऐक्शन मोड में है। इस मामले में पुलिस ने वार्ड सदस्य समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, पिस्तौल लहराते हुए झूमने वाला युवक अभी फरार है। पुलिस उसके मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विदित हो कि दलसिंहसराय के मोख्तियारपुर सलखनी के वार्ड 12 में टेंट संचालक सुबोध राम ने सुमित राम के घर के पास पर विश्वकर्मा पूजा किया गया। जहां मंगलवार रात बार बाला के डांस प्रोग्राम का आयोजन हुआ था।

इसमें मंच के नीचे युवकों की टोली बार बालाओं के नृत्य पर झूम रही थी। उसी बीच एक युवक पिस्तौल लहराते हुए ठुमके लगा रहा था। बाद में दूसरा युवक भी पिस्तौल लेकर डांस करने लगा। इसका मंच पर से वीडियो बनाया गया था जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार रात वार्ड 13 के वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार के साथ ही कट्टा लहराकर थिरक रहे युवक के मामा को पकड़कर थाने में लाया।

बताया गया है कि वार्ड सदस्य ने ही मंच पर से वीडियो बनाया था जिससे पुलिस ने उसे पकड़ा है। दोनों युवक वार्ड 13 के रहनेवाले बताए गए हैं। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने कहा कि मामले में वार्ड सदस्य समेत दो लोगों को पूछताछ के लिये थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में हाथ में पिस्तौल लेकर डांस कर रहे दोनों युवको की पहचान कर ली गई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें