Hindi Newsबिहार न्यूज़Damad murdered in inlaws house wife sas sasur in police custody serious allegation of father katihar Bihar

ससुराल में दामाद की हत्या; पत्नी, सास, ससुर पुलिस हिरासत में, मृतक के पिता का बड़ा आरोप

  • 28 फरवरी को उनके पुत्र विकास दास उर्फ विक्की की शादी डुमरिया निवासी मिथलेश सिंह के प्रथम पुत्री कल्याणी कुमारी के साथ राजी खुशी और आपसी सहमति से संपन्न हुआ था। 14 अप्रैल को वह पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था। 16 अप्रैल को हत्या हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल में दामाद की हत्या; पत्नी, सास, ससुर पुलिस हिरासत में, मृतक के पिता का बड़ा आरोप

खबर बिहार के कटिहार से है जहां ससुराल में ये युवक की हत्या कर दी गयी। कुरसेला थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क डुमरिया पूरब टोला में की घटन है। बुधवार शाम मौत मामले में युवक के पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें युवक के सास ससुर और पत्नी को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टमकरनावे के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

मृतक के पिता बभनचक्का, भवानीपुर जिला पूर्णियां निवासी निरंजन दास ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि पिछले 28 फरवरी को उनके पुत्र विकास दास उर्फ विक्की की शादी डुमरिया निवासी मिथलेश सिंह के प्रथम पुत्री कल्याणी कुमारी के साथ राजी खुशी और आपसी सहमति से संपन्न हुआ था। शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। 14 अप्रैल को ससुराल वालों ने उसे बिदागरी ले जाने के लिए बुलाया था।

ये भी पढ़ें:सरेंडर के बाद राजद विधायक रीतलाल यादव का दावा- मुझे मारने के लिए AK-47 दिया

पिता ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम समधी मिथलेश सिंह के द्वारा फोन कर पुत्र के मौत की जानकारी दी गई। इसके बाद उनके द्वारा 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने ससुराल के लोगों द्वारा जहर खिलाकर और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें:पटना में अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर भाई- बहन को गोलियों से भूना

इस मामले में कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर तीन नामजदों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से और खुलासा होगा। पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द पुलिस कांड की सच्चाई उजागर कर देगी। दोषिओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:पटना में महिला बैंककर्मी से रेप की कोशिश, बोली पीड़िता- शराब पीकर हाथ पकड़ा और..
अगला लेखऐप पर पढ़ें