Hindi Newsबिहार न्यूज़cyclone dana will bring thunderstorm and rain in bihar dengue cases are increasing in patna

Bihar Top News: बिहार में शराब पर राजद का JDU पर तंज, समस्तीपुर में किडनैपिंग में नाकाम होने पर बरसाई गोलियां

Bihar Top News 24th October: छठ पूजा को देखते हुए पटना में गंगा और तालाबों में बनाए जा रहे घाटों की सफाई, मरम्मत और संपर्क पथ पर 13 करोड़ 40 लाख खर्च होंगे। सबसे अधिक बांसघाट पर 49.38 लाख खर्च किए जाएंगे। राजधानी पटना में डेंगू विस्फोटक स्थिति में पहुंच रहा है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 Oct 2024 09:57 AM
share Share

Bihar Top News 24th October: चक्रवाती तूफान दाना को दाना को देखते हुए बिहार में दो दिन आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया गया है। इस तूफान का असर राज्य की 19 जिलों में दिखेगा। बिहार में श्रम संसाधन विभाग 13 लाख मजदूरों का निबंधन कराएगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद इन मजदूरों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। छठ पूजा को देखते हुए पटना में गंगा और तालाबों में बनाए जा रहे घाटों की सफाई, मरम्मत और संपर्क पथ पर 13 करोड़ 40 लाख खर्च होंगे। सबसे अधिक बांसघाट पर 49.38 लाख खर्च किए जाएंगे। राजधानी पटना में डेंगू विस्फोटक स्थिति में पहुंच रहा है। पटना सिटी से लेकर दानापुर तक डेंगू का कहर बरप रहा है।

पढ़ें- बिहार की प्रमुख खबरें - :

पढ़ें: J- जहां D- दारू U- अनलिमिटेड, राजद ने कसा तंज तो जदयू ने RJD का समझाया मतलब

बिहार में नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी कई साल पहले ही लागू कर दी। लेकिन शराबबंदी लागू होने के बाद राज्य के कई जिलों में जहरीली शराब के कहर से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में छपरा और सीवान में जहरीली शराब की वजह से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों की आंख की रोशनी चली गई। इस मुद्दे को लेकर अब बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जदयू का मतलब समझाते हुए शराब को लेकर तंज कसा है।

पढ़ें: बाइक पर बैठा ले जाने लगे, नाकाम हुए तो मार दी 3 गोलियां; बिहार में बड़ा कांड

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना अंतर्गत जगमोहरा गांव में बदमाशों ने एक ठेकेदार के अपहरण का प्रयास किया। इसमे विफल होने पर ठेकेदार को गोली मार जख्मी कर दिया। बदमाशों ने ठेकेदार पर तीन गोली चलाई। जिसमे से दो गोली पैर में लगी जबकि एक गोली गाल को छूते हुए निकल गयी। जख्मी ठेकेदार को परिजन इलाज के लिए बेगूसराय ले गये हैं। जहां निजी क्लीनिक में इलाज च रहा है। यह घटन्स बीती रात जगमोहरा गांव में करेह नदी के वॉटरवेज पर हुई। जख्मी ठेकेदार की राजेश कुमार उर्फ गोहल सिंह ( 42) के रूप में पहचान की गयी है।

पढ़ें: गंगा में तीन नई जगहों पर क्रूज-कार्गो का ठहराव, जान लें रूट

बिहार में गंगा में तीन नए रूट पर भी क्रूज-कार्गो का ठहराव होगा। राज्य में पर्यटकीय विकास को देखते हुए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने तीनों लोकेशन की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी है। इसके मुताबिक अब बक्सर से बलिया (यूपी), हसनपुर (पटना) से बख्तियारपुर और बेगूसराय-शाम्हो के बीच चलाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर मुख्य सचिव ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग को घाटों की उपयोगिता की जांच का जिम्मा करते हुए कार्ययोजना बनाने को कहा है। संबंधित जिलों के डीएम की जांच रिपोर्ट के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग चिह्नित स्थल का बंदोबस्त करेगा।

पढ़ें: मेरे और खेसारी लाल यादव की प्रतिष्ठा हनन की कोशिश, फेसबुक पर धमकी का आरोप

बक्सर जिले के चौसा में फेसबुक पर लाइव आकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुफस्सिल थाना में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर थाना क्षेत्र में स्थित पीसी कॉलेज के पास रहने वाले विनोद पाण्डेय के पुत्र अखिलेश पाण्डेय ने दर्ज कराई है। अखिलेश पाण्डेय का यह भी दावा है कि कुछ लोग उनकी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसाली लाल यादव की प्रतिष्ठा को खराब करना चाहते हैं।

पढें: मौसी के यहां रहकर पढ़ती थी लड़की, भाई ने मौका पाकर किया रेप; थाने में शिकायत

बिहार में एक युवक पर अपनी ही मौसेरी बहन से दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामला औरंगाबाद जिले का है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने बुधवार को अपनी मौसेरी बहन के साथ रेप के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां लेकर गई।

पढ़ें: Bihar Weather: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का बिहार के 19 जिलों में असर, दो दिन आंधी-पानी का अलर्ट

Bihar Weather:चक्रवाती तूफान दाना का ‘बाहरी बैंड’ बुधवार दोपहर ओडिशा के पूर्वी तट से टकराया, जिससे तटीय जिलों में तेज बारिश हुई। इसके कारण रेलवे ने 24 एवं 25 अक्तूबर के लिए 150 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी हैं। इनमें बिहार से जुड़ी 12 ट्रेन शामिल हैं। दाना का असर बिहार के 19 जिलों में गुरुवार से दिखने लगेगा। इन जिलों मेें आंधी-पानी के आसार हैं। मौसमविदों के उतरी ओडिशा और पश्चिमी बंगाल के बीच यह 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्थल से टकराएगा। बिहार आते आते उसकी गति धीमी होने के आसार हैं। बिहार के पूर्वी और दक्षिणी भागों के झारखंड से सटे जिलों में इसका असर दिखेगा। इस दौरान 24 व 25 अक्टूबर को सतही हवा की गति 15 से 20 किमी की होगी जबकि हवा के झोंके की अधिकतम गति 40 किमी प्रतिघंटे तक रह सकती है। आईएमडी के मुताबिक, 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्तूबर की सुबह तक तूफान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा।

पढ़ें: लालू राज में नरसंहार हुआ, मुंह न खोलवाएं; आंकड़े गिना डिप्टी CM ने राजद अध्यक्ष को घेरा

बिहार के उपमुख्यमत्री सम्राट चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद के 15 साल के राज में न केवल यहां साम्प्रदायिक दंगे हुए, बल्कि जातीय दंगे और नरसंहारों की आग में भी बिहार जलता रहा। वे राजनीतिक कारणों से दंगाइयों के किसी न किसी वर्ग को संरक्षण भी देते रहे। बुधवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू राज में सीतामढ़ी का वह भीषण दंगा आज भी लोग नहीं भूले हैं, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था।

पढ़ें: बिहार में शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी, अब दोबारा कब इम्तिहान

स्थानीय निकाय शिक्षकों की दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रश्न पत्रों में विसंगति होने के कारण यह फैसला लिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को बताया कि जिन विषयों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी उसमें कक्षा नौवीं-दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119), नृत्य (116) और फारसी (107) शामिल हैं। वहीं कक्षा 11वीं - 12वीं के गृह विज्ञान (224) और इतिहास (225) विषय शामिल हैं। बोर्ड ने कहा है कि प्रश्न पत्रों में कुछ विसंगति पाई गई जिस कारण इनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है।

पढ़ें: छठ से पहले घाटों की सफाई, मरम्मत और लिंक रोड, घाट को दुरुस्त करने में कितना खर्च

Chhath Puja: छठ को लेकर गंगा और तालाबों में बनाए जा रहे घाटों की सफाई, मरम्मत और संपर्क पथ पर 13 करोड़ 40 लाख खर्च होंगे। सबसे अधिक बांसघाट पर 49.38 लाख खर्च किए जाएंगे। दशहरा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन करने के लिए गंगा नदी में बनाए गए तालाब पर 10 लाख खर्च किया गया है। गंगा नदी और तालाबों के किनारे घाटों की तैयारी से संबंधित नगर निगम ने जिला प्रशासन को यह रिपोर्ट दी है, जिसमें इसका जिक्र किया गया है।

पढ़ें: हर गली में डेंगू के मरीज, पटना के इन इलाकों में कहर; दानापुर तक त्राहिमाम

पटना जिले में डेंगू अब विस्फोटक रूप लेने लगा है। डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले पांच दिनों में चौथी बार एक दिन में 100 से अधिक पीड़ित मिले। बुधवार को जिले में 102 नए पीड़ित मिले। इससे पहले मंगलवार को 124, सोमवार को दो, रविवार को 108 और शनिवार को 102 पीड़ित मिले थे। इस साल की शुरुआत से 30 जून तक पटना में मात्र 21 डेंगू पीड़ित मिले थे। एक जुलाई से 10 अक्टूबर तक 1698 पीड़ित मिले थे। मगर पिछले 12 दिनों में लगभग 1295 नए डेंगू मरीजों की पहचान हुई। अब कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3014 हो गई है।

पढ़ें: बिहार में अलग-अलग विभागों के 51 अरब रुपये लोगों पर बकाया, वसूली का बना ये प्लान

पटना प्रमंडल के छह जिलों में अलग-अलग विभागों के 51 अरब रुपये लोगों पर बकाया है। सबसे अधिक 14 अरब रोहतास तो दूसरे स्थान पर सात अरब रुपये पटना जिले में बकाया है। अब ऐसे लोगों से पैसों की वसूली होगी। नहीं देने पर वारंट भी जारी होगा। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने बुधवार को पटना प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया। आयुक्त ने सभी छह जिलों में नीलाम पत्र वाद में प्रगति की समीक्षा की और इस दिशा में हो रही कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नीलाम पत्र वादों में सरकार के विभागों, बैंकों और अन्य एजेंसियों की बड़ी राशि निहित है। यह चिंताजनक है।

पढ़ें: पटना-पुरी स्पेशल सहित 12 ट्रेनें रद्द, 'दाना' तूफान का विमानों पर भी असर

Cyclone Dana: तूफान दाना के कारण पटना-पुरी स्पेशल सहित 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा पटना- कोलकाता की दो जोड़ी उड़ानें भी 24 और 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पटना से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई663 और 6ई 342 को 24 और 25 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है। यात्रियों को इसकी जानकारी मेल व अन्य माध्यमों से दी जा रही है। इसके अलावा रद्द ट्रेनों में 24 अक्टूबर को खुलने वाली 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस शामिल हैं।

पढ़ें: जहरीली शराब या कुछ और? मौत के बाद कर दिया अंतिम संस्कार, पुलिस को 2 की तलाश

बिहार के सारण और सीवान जिले में हाल ही में जहरीली शराब ने कहर बरपाया था। अब मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध मौतों ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले में हथौड़ी थाना के डीहजीवर गांव में संदिग्ध पेय पदार्थ पीने से बीमार मुकेश सहनी (25) की भी बुधवार सुबह मौत हो गई। गांव में यह दूसरी मौत है। एसकेएमसीएच से मुकेश के शव को भी बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन लेकर चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। दो अन्य बीमार मनीष और विरोधी सहनी निजी नर्सिंग होम में भर्ती बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों को ढूंढ रही है। इससे पहले, मंगलवार की शाम श्याम सहनी की मौत हो गई थी। श्याम का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। घटना की वजह जहरीली शराब होने की आशंका है।

पढ़ें: पैसे लिए पर SFC को नहीं दिए चावल, 58 करोड़ गटकने वाले 233 पैक्सों पर ऐक्शन

धान खरीद के नाम पर पिछले साल सरकार से राशि उठाने वाले बिहार के 255 पैक्सों में 233 पैक्स डिफॉल्टर साबित हुए हैं। इन पैक्सों ने धान खरीद के नाम पर बैंक से सरकारी राशि की निकासी तो की, लेकिन उस धान के बदले एसएफसी को चावल की आपूर्ति नहीं की। सरकार के 58.31 करोड़ रुपये गटकने वाले इन 233 पैक्सों पर कार्रवाई को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेद्र सिंह ने अब संबंधित 33 जिलों के सहकारिता पदाधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया। सचिव ने सूची जारी करते हुए बताया है कि पिछले सीजन में राज्य के इन पैक्सों ने धान खरीद के नाम पर बैंक से 62.31 करोड़ रुपये की निकासी की, लेकिन सरकार को महज 3.90 करोड़ का ही चावल वापस किया।

पढ़ें: बिहार के 13 लाख मजदूरों का होगा रजिस्ट्रेशन, रिन्यूअल भी होगा; शुल्क कितना

अगले साल मार्च तक बिहार के 13 लाख निर्माण श्रमिकों का निबंधन होगा। श्रम संसाधन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। लक्ष्य की पूर्ति के लिए विभाग की ओर से पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, भवन निर्माण या सड़क निर्माण कार्य में संलग्न कामगारों का निबंधन होता है। कुल 20 तरह के काम करने वाले कामगारों में 18 से 60 वर्ष की आयु के श्रमिकों का निबंधन तभी होता है, जब वे एक साल के भीतर कम से कम 90 दिन काम कर चुके होते हैं। निबंधन शुल्क 20 रुपए है। पांच साल के निबंधन के लिए 50 रुपए शुल्क तय किया गया है।

पढ़ें: क्या थी मंशा? सेमी ऑटोमेटिक और 100 से ज्यादा कारतूस, पटना का बालू माफिया अरेस्ट

पटना जिले के कुख्यात बालू माफिया श्रवण चौधरी उर्फ गोरख चौधरी को एसटीएफ ने बिहटा पुलिस की मदद से मंगलवार की रात बिहटा के अमनाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक, 315 बोर की दो रेगुलर राइफल, 102 कारतूस (12 बोर और 315), एक विन्डोलिया और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है। श्रवण चौधरी मूल रूप से भोजपुर जिले के नगर थाने के रउआ मोहल्ला का रहने वाला है। इसका जिले के कई बालू घाटों पर वर्चस्व चलता था और कई बालू ठेकेदारों के बीच उसका खौफ था। यह अपराधी अपने साथियों के साथ मिलकर सोन नदी इलाके में अवैध बालू खनन करने के लिए वर्चस्व स्थापित करना चाहता था। इसी इरादे से हथियार की डील करने के लिए बिहटा के अमनाबाद इलाके में आया हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें