Hindi Newsबिहार न्यूज़Cyber fraud under the guise of cheap loan 36 thugs including 17 women arrested from Gaya family members created ruck

सस्ते लोन की आड़ में साइबर फ्रॉड; गया से 17 महिलाओं समेत 36 ठग गिरफ्तार, परिजनों ने काटा हंगामा

गया पुलिस ने सस्ते लोन की आड़ में साइबर ठगी को अंजाम देने वाले बड़े रैकेट का खुलासा किया है। एक प्राइवेट कंपनी और कॉल सेंटर में छापा मारकर 36 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 17 महिलाएं हैं। यह रैकेट पिछले तीन साल से सक्रिय था।

sandeep हिन्दुस्तान, गयाSun, 1 Dec 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

गया पुलिस ने सस्ते दर पर लोन के नाम पर चल रही साइबर ठगी के एक बड़े रैकेट का रविवार को खुलासा किया। पुलिस ने गया शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास पैनोल सॉल्यूशन प्राइवेट कंपनी और कॉल सेंटर में छापा मारकर 36 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 17 महिलाएं हैं। यह रैकेट पिछले तीन साल से सक्रिय था। डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष साक्षी रॉय ने बताया कि लोन दिलाने और लोन इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। साइबर सेल द्वारा की गई जांच में पता चला कि लोन दिलवाने के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से ठगी करने वाली कंपनी का कार्यालय गया में सक्रिय है। कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी कर वहां से 36 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन लैपटॉप, 33 मोबाइल और 33 सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गया कोतवाली थाना इलाके के तेल बिगहा के रहने वाले सीईओ निशांत कुमार, नवादा जिले के इमामबड़ा के रहने वाले सीईओ मोहित कुमार और मैनेजर अनीशा कश्यप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर के युवक व युवतियां एप्स के माध्यम से कॉल कर लोगों से संपर्क कर लोन देने के नाम पर ट्रैप कर ठगी कर रहे थे। एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये तक ठगी करने का मामला सामने आया है। जांच में साइबर पोर्टल पर नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर 37 मोबाइल नबंर एक्टिव पाए गए हैं। इसमें 21 नबंर ब्लैक लिस्टेड हैं, जिसपर ठगी करने के मामले में शिकायत दर्ज हैं। एक्टिव नंबरों की मूवमेंट के आधार पर कंपनी व कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। कंपनी के द्वारा साइबर ठगी का साक्ष्य मिलने पर सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:जामतारा स्टाइल में बगीचे से ऑनलाइन ठगी, नवादा से 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में कंपनी के व्यवस्थापक निशांत कुमार और मोहित कुमार ने बताया कि कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को लोन देने व सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर अपने कर्मियों से साइबर ठगी का काम करवाते हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपितों के परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए हंगामा किया। इस दौरान आरोपितों को कोर्ट ले जाने से रोकने लगे तो पुलिस कड़ाई से पेश आई। सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें