Hindi Newsबिहार न्यूज़Cyber Crime Online fraud from garden in Jamtara style 16 cyber criminals arrested from Nawada

Cyber Crime:जामतारा स्टाइल में बगीचे से ऑनलाइन ठगी, नवादा से 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार

नवादा जिले के वारिसलीगंज में ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बगीचे से गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, कई दस्तावेज और सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, नवादाTue, 12 Nov 2024 05:49 PM
share Share

बिहार की नवादा जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। वारिसलीगंज में एसआईटी ने छापा मारकर ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी साइबर ठगों को एक बगीचे से पुलिस दबोचा है। जहां से ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, कई दस्तावेज और सिम कार्ड भी बरामद। ये सभी जामतारा की स्टाइल में ठगी को अंजाम दे रहे थे।

नवादा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से कई लोगों के दस्तावेज, फोन नंबर मिले हैं। साथ है पश्चिम बंगाल के नंबर से एक्टिव करीब 25 सिम भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस एक दुकानदार की तलाश में भी है। जो सिम उपलब्ध कराता है। ये सभी आरोपी धनी फाइनेंस और इंडिया बुल्स के नाम पर सस्ते लोन का ऑफर देकर लोगों से ठगी करते थे।

एसआईटी ने साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल, 27 सिम, 3 मोटरसाइकिल, 1 लैपटॉप, 7 डेबिड कार्ड, 17 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 1 वोटर कार्ड और एक पास बुक बरामद की है। गिरफ्तार सभी 16 आरोपी नवादा जिले के ही रहने वाले हैं। 17 सदस्यीय एसआईटी की टीम ने गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अब इन साइबर ठगों की मदद करने वालो की भी तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें