Hindi Newsबिहार न्यूज़cyber fraud digital arrested teachra and extorted 3 lakh 50 thousand in katihar bihar

73 घंटे तक रिटायर्ड एचएम को रखा डिजिटल अरेस्ट, ठग लिया 3.5 लाख; फिर मांगा 5 लाख

शिक्षक से कहा कि उनके नाम से इंडोनेशिया से एक पार्सल आया है। पार्सल में ड्रग्स मिला है। इस पार्सल पर आपका आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर है। ऐसे में आपको गिरफ्तार किया जाएगा। इतना सुनते ही बुजुर्ग शिक्षक परेशान हो गए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on
73 घंटे तक रिटायर्ड एचएम को रखा डिजिटल अरेस्ट, ठग लिया 3.5 लाख; फिर मांगा 5 लाख

देश में बुजुर्गों के साथ डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बच्चों के नाम पर झांसा देकर लाखों और करोड़ों की ठगी साइब फ्रॉड कर लेते हैं। बिहार के कटिहार में भी साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड हेडमास्टर को 73 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उन्हें डरा कर 3.5 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि शहर के रिटायर्ड हेडमास्टर ने बताया कि साइबर अपराधियों ने 15 से 18 नवंबर तक उन्हें भयभीत कर करीब 73 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। उन्होंने शिक्षक से कहा कि उनके नाम से इंडोनेशिया से एक पार्सल आया है। पार्सल में ड्रग्स मिला है। इस पार्सल पर आपका आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर है। ऐसे में आपको गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड पर लगाम कसेगा कमांडो विंग, ईओयू कराएगी चयन की तैयारी

इतना सुनते ही बुजुर्ग शिक्षक परेशान हो गए और साइबर अपराधी उन्हें तरह-तरह से डराता-धमकाता रहा। साइबर अपराधी ने करीब 73 घंटे तक उनसे बातचीत की और एक अकाउंट नंबर बताते हुए 3.5 लाख रुपये की डिमांड की। कहा कि यदि आप पैसे नहीं भेजते हैं तो गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे। इससे डरकर रिटायर्ड हेडमास्टर ने फोन पे से बदमाशों द्वारा भेजे गए नंबर पर 3.50 लाख रुपए भेज दिये।

ये भी पढ़ें:बिहार में साइबर फ्रॉड का करतूत,फर्जी वेबसाइट बना निकाली रेलवे की वैकेंसी

पांच लाख मांगने पर टूट गए

रिटायर्ड शिक्षक ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं दी। इसके बाद फिर साइबर जालसाज का फोन आया और उसने और पांच लाख रुपये की डिमांड की। उन्हें परेशान देख परिवार वालों ने कारण पूछा तो वे टूट गए और सबकुछ घरवालों को बता दिया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो शुक्रवार को वे रिटायर्ड हेडमास्टर को लेकर साइबर थाना पहुंचे।

3.86 करोड़ के गबन में बांग्लादेशी समेत दो गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक से बांग्लादेश के एक नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर नोएडा नॉलेज पार्क थाने में 3.86 करोड़ रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज है। पुलिस को दोनों की तलाश थी। आरोप है कि दोनों ने नोएडा के नॉलेज पार्क निवासी संतोष चौबे से पत्थर और कोयला के व्यापार के नाम पर यह रकम ली, लेकिन न तो पत्थर व कोयला का व्यापार शुरू कराया और न ही पैसा वापस किया। इस मामले में आरोपी बांग्लादेश के टंगायल जिले के घेटायल थाना क्षेत्र के कुरमुसी गांव का मो.गुलाम मुस्तफा और प. बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के राजगंव बेला कोबा स्टेशन कॉलोनी निवासी सौगाता चाकी को गिरफ्तार किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें