पटना में बेखौफ हुए अपराधी, किराना दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पटना के फतुहा थाना इलाके के अब्दुलपुरा में गुरुवार को एक किराना दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बदमाश दुकान में घुसकर उन्हें गोली मारकर भाग निकले।
बिहार के पटना जिले में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। जिले के फतुहा में गुरुवार को एक किराना दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर व्यवसायी पर गोली बरसाई और फिर बेखौफ होकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
यह वारदात फतुहा थाना इलाके के अब्दुलपुरा गांव में हुई। मृतक की पहचान किराना दुकानदार राजकिशोर सिंह के रूप में हुई है। उनकी उम्र 64 साल थी। बताया जा रहा है कि सुबह जब वह दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार होकर दो लोग आए। उन्होंने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और फिर वहां से भाग निकले।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अभी तक अपराधियों का सुराग नहीं लग पाया है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। तीन दिन पहले ही फतुहा की कोऑपरेटिव कॉलोनी में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।