Hindi Newsबिहार न्यूज़Crime news bihar couple killed and burnt in house nalanda

Crime News Bihar: मम्मी-पापा जल रहे थे, नाले में खून बह रहा था; बिहार में डबल मर्डर के बाद बेटे ने सुनाई भयावह दास्तान

Crime News Bihar: विपिन ने बताया कि उनके माता-पिता पुराने वाले मकान में रहते हैं। सुबह जब वह पुराने वाले मकान में पहुंचे तो वहां दरवाजा खुला हुआ था और नाली से खून बह रहा था। जैसे ही घर के अंदर गया तो देखा कि मम्मी-पापा आग से जल रहे थे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नालंदाMon, 18 Nov 2024 11:53 AM
share Share
Follow Us on

Crime News Bihar: बिहार के नालंदा जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां बेरहमी से पति पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया गया है। छबिलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव में कपल की हत्या कर शव को जलाने की वारदता सामने आने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।मृतक 54 वर्षीय विजय प्रसाद और उनकी पत्नी 50 वर्षीय कांति देवी हैं।

मृतक के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि उन लोगों ने पुराने मकान से कुछ ही दूरी पर नया मकान बनाया है और वो उसी घर में रहता है। विपिन ने बताया कि उनके माता-पिता पुराने वाले मकान में रहते हैं। सुबह जब वह पुराने वाले मकान में पहुंचे तो वहां दरवाजा खुला हुआ था और नाली से खून बह रहा था। जैसे ही घर के अंदर गया तो देखा कि मम्मी-पापा आग से जल रहे थे।

उसने घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों और भाइयों को दी। शोर-गुल सुन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास के कमरों में किसी तरह की आपत्तिजनक चीजें नजर नहीं आई हैं।घटना की जानकारी मिलते ही छबीलापुर थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें