Hindi Newsबिहार न्यूज़Contribution of agriculture in Bihar GDP is 20 percent said Minister Mangal Pandey

बिहार की GDP में कृषि का कितना योगदान, मंत्री मंगल पांडेय ने बताया; बोले किसानों का हो रहा कल्याण

  • उन्होंने कहा कि बिहार जैसे प्रदेश में भूमिहीन किसानों व छोटे सीमांत किसानों की आर्थिक तरक्की केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रही है। राज्य में कृषि विज्ञान केंद्र को पहले के मुकाबले और सुदृढ़ करने की दिशा में प्रयास जारी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाSat, 4 Jan 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार की जीडीपी में कृषि का योगदान पहले के मुकाबले और बढ़ेगा। इसके पीछे केन्द्र सरकार से मिल रहे सहयोग की बड़ी भूमिका है। इस समय बिहार की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान पिछले वर्ष लगभग 20 प्रतिशत रहा है। मंगल पांडेय शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कृषि भवन में बैठक कर रहे थे।

इसमें किसान कल्याण हेतु कार्ययोजना एवं आगामी बजट पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि बिहार जैसे प्रदेश में भूमिहीन किसानों व छोटे सीमांत किसानों की आर्थिक तरक्की केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रही है। राज्य में कृषि विज्ञान केंद्र को पहले के मुकाबले और सुदृढ़ करने की दिशा में प्रयास जारी है, ताकि किसानों को उनका लाभ बेहतर तरीके से मिल सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें