Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress supports Tejashwi Yadav free electricity in Bihar promise Nitish government questions

बिहार में मुफ्त बिजली पर तेजस्वी के साथ कांग्रेस, नीतीश सरकार बोली- अपने राज्य में फ्री क्यों नहीं देते

कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे का समर्थन किया है। इस पर नीतीश सरकार में मंत्री बिजेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए कांग्रेस से सवाल किया है कि जिन राज्यों में उसके पार्टी की सरकार है, वहां पर बिजली फ्री क्यों नहीं दी जा रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Sep 2024 05:57 PM
share Share

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुफ्त बिजली का मुद्दा गरमाने लगा है। पूर्व डिप्टी सीएम सह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान कर चुके हैं। अब आरजेडी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी तेजस्वी के इस वादे को समर्थन दिया है। वहीं, अब नीतीश सरकार ने पलटवार करते हुए कांग्रेस से पूछा है कि जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां पर बिजली मुफ्त क्यों नहीं दी जा रही है। बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने स्मार्ट मीटर को लेकर हो रहे विवाद पर भी सरकार का पक्ष रखा।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने गुरुवार को पटना स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर के जरिए राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है। स्मार्ट मीटर हटाने के लिए कांग्रेस आंदोलन तेज करेगी। मुफ्त बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो हर परिवार को 200 यूनिट तक इलेक्ट्रिसिटी फ्री मिलेगी।

वहीं, कांग्रेस के वादे पर पलटवार करते हुए नीतीश सरकार में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमारी नीति है कि उपभोक्ताओं को बिजली फ्री नहीं देंगे। सरकार की ओर से उपभोक्ताओं के लिए सालाना 15 हजार करोड़ का अनुदान दिया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में मुफ्त बिजली की बात कर रही है, लेकिन जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां पर फ्री इलेक्ट्रिसिटी क्यों नहीं दे जा रही है।

बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विवाद पर भी मंत्री ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से अधिक बिल नहीं आ रहा है, बल्कि जितनी बिजली खपत होती है, उतना ही बिल आ रहा है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का स्मार्ट मीटर से बिजली बिल 17 प्रतिशत कम आया है। अभी तक बिहार में लगभग 2 करोड़ उपभोक्ताओं में 50 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। 2025 तक सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें