Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress MLA Ajit Sharma increase RJD tension says Tejashwi Yadav CM if he wins more seats but

तेजस्वी ज्यादा सीटें जीतेंगे तो सीएम वही होंगे, लेकिन... कांग्रेस MLA ने बढ़ाई आरजेडी की टेंशन

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट बता रहे हैं। मगर कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता अजीत शर्मा ने कहा कि अगर आरजेडी ज्यादा सीटें जीतेंगे, तो ही वे सीएम बनेंगे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 5 March 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी ज्यादा सीटें जीतेंगे तो सीएम वही होंगे, लेकिन... कांग्रेस MLA ने बढ़ाई आरजेडी की टेंशन

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की चिंता बढ़ा दी है। भागलपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव की पार्टी (आरजेडी) ज्यादा सीटें जीतती है, तो मुख्यमंत्री वही बनेंगे। मगर यह तय कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया एवं राहुल गांधी करेंगे। शर्मा के इस बयान के बाद महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट को लेकर घमासान मच सकता है।

बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता रह चुके अजीत शर्मा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में दावा किया कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है। तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी ज्यादा सीटें जीतेगी, तो बेशक मुख्यमंत्री वही बनेंगे। इस बारे में फैसला सोनिया गांधी और राहुल गांधी करेंगे।

ये भी पढ़ें:डोमिसाइल नीति, नौकरी का फॉर्म फ्री; बेरोजगारों से तेजस्वी का वादा

बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल मिलकर लड़ेंगे। आरजेडी अपनी सहयोगी कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को ही सीएम कैंडिडेट बताते आ रहे हैं। बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लालू एवं तेजस्वी यादव के स्तर पर ही होने की संभावना हैमगर अजीत शर्मा के बयान ने इस पर चर्चा शुरू कर दी है कि सीट बंटवारे और सीएम कैंडिडेट तय करने में कांग्रेस आलाकमान की भूमिका भी मायने रखने वाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें