छठ में घर आने वालों के छूट रहे पसीने; टिकट का टोटा, ट्रेनों में ठसमठस, आज ये गाड़ियां चलेंगी
रेल टिकटों की मांग बढ़ने पर दलालों की चांदी है। वे दोगुने तीन गुने रेट पर कंफर्म टिकट दिलाने का दावा कर रहे हैं। दिल्ली से पटना पहुंचे एक रेलयात्री ने बताया कि परिवार के चार सदस्यों के थ्री एसी के कंफर्म टिकट के लिए 20 हजार रुपये खर्च करने पड़े।
दीवाली में बिहार नहीं आ सके परदेसी छठ पर घर आने के लिए टिकटों की जद्दोजहद में लगे हैं। रेलवे की ओर से सुविधाओं के दावे के बावजूद परिवार के साथ सफर कर रहे लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनों में फजीहत झेलनी पड़ रही है। सैंकड़ों किमी आने के लिए अन्य शहरों के तत्काल काउंटरों पर भारी भीड़ जुट रही है। टिकट लेने के बावजूद आरक्षित बोगी में घुसना मुश्किल हो रहा है। मगध, विक्रमशिला, सिंकदाबाद दानापुर, पुणे दानापुर सहित लगभग लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में एसी स्लीपर का भेद मिट गया है। जनरल डब्बे में बोगी के दरवाजे पर बने पायदान पर यात्री सफर कर दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं।
त्योहारों में घर आ रहे लोग सामान के साथ बोगी में घुस नहीं पा रहे हैं। नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, सिकंदाराबाद, सूरत व अन्य जगहों से आने वाले यात्रियों की व्यथा कथा अलग है। ट्रेन के कोचों में भीड़ बढ़ने से गंदगी के बीच सफर करना पड़ रहा है। ऑनबोर्ड हाउस कीपिंग व्यवस्था बेपटरी हो गई है। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पहुंचे राकेश ने बताया कि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की बड़ी संख्या की वजह से सफर में मुश्किल आ रही है। नई दिल्ली मार्ग पर नियमित ट्रेनों की क्लोन ट्रेनें बढ़ाने की जरूरत है। इधर, स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्री चार से पांच घंटे की देरी से पहुंच रहे हैं।
कन्फर्म टिकट का तीनगुना ले रहे
रेल टिकटों की मांग बढ़ने पर दलालों की चांदी है। वे दोगुने तीन गुने रेट पर कंफर्म टिकट दिलाने का दावा कर रहे हैं। दिल्ली से पटना पहुंचे एक रेलयात्री ने बताया कि परिवार के चार सदस्यों के थ्री एसी के कंफर्म टिकट के लिए 20 हजार रुपये खर्च करने पड़े। यात्री ने नाम पूछने पर बताया कि नाम बता देंगे तो पटना से लौटते समय पकड़े जाएंगे। दलाल शॉटनेम की टिकटें उपलब्ध करा रहे हैं। भीड़ में टिकट चेकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
आज इन विशेष ट्रेनों से बिहार आ-जा सकेंगे यात्री
बिहार आने वाली नियमित ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की भारी मांग और ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। पटना, दानापुर, राजगीर, दरभंगा, बरौनी, मुजफ्फरपुर, जयनगर सहित विभिन्न स्टेशनों के लिए लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को थोड़ी राहत रहेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। एक नवंबर को 158 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं।
दो नवंबर को ये ट्रेनें चलेंगी
● 02393 पटना-नई दिल्ली स्पेशल पटना से 20.10 बजे खुलेगी
● 02251 पटना-नई दिल्ली स्पेशल पटना से 07.30 बजे खुलेगी
● 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलेगी
● 09046 पटना-उधना स्पेशल पटना से 13.05 बजे खुलेगी
● 04003 पटना-प्रयागराज स्पेशल पटना से 08.00 बजे खुलेगी
● 05739 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल पटना से 19.30 बजे खुलेगी
● 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से 12.10 बजे खुलेगी
● 04069 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल राजगीर से 22.50 बजे खुलेगी
● 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल दानापुर से 11.45 बजे खुलेगी
● 01206 दानापुर-पुणे स्पेशल दानापुर से 05.30 बजे खुलेगी
● 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल दानापुर से 06.30 बजे खुलेगी
● 01144 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल दानापुर से 21.30 बजे खुलेगी
● 01076 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल दानापुर से 12.00 बजे खुलेगी
● 08184 बक्सर-टाटा स्पेशल बक्सर से 16.45 बजे खुलेगी
● 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलेगी
22. 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल सीतामढ़ी से 18.00 बजे खुलेगी
26. 04527 सहरसा-अम्बाला स्पेशल सहरसा से 19.15 बजे खुलेगी
27. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल भागलपुर से 11.00 बजे खुलेगी