कोल्ड डे की चपेट में बिहार, अभी और बढ़ेगी कंपकंपी; कोहरे से विमान रद्द, ट्रेनें घंटों लेट
बिहार में भीषण ठंड का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसका असर अब आम जनजीवन पर पड़ने लगा है। घने कोहरे की वजह से रविवार को कई विमान रद्द रहे और ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। इससे हजारों यात्री परेशान नजर आए। पटना जिला कोल्ड डे की चपेट में रहा।
Cold Wave in Bihar: बिहार में भीषण ठंड और कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना सहित प्रदेश के कई जिले रविवार को शीत दिवस और घने कोहरे की चपेट में रहे। मौसम विभाग के अनुसार पटना एवं मोतिहारी कोल्ड डे और वैशाली, समस्तीपुर एवं नालंदा अति शीत दिवस की चपेट में रहे। अभी और ठंड बढ़ने की आशंका है। तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। वहीं, घने कोहरे की वजह से रविवार को लगातार दूसरे दिन भी रेल और विमानों के परिचालन पर असर पड़ा।
पटना एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली दस फ्लाइट और दरभंगा की 14 में से 10 फ्लाइट रविवार को रद्द रहीं। कई विमान देर से पहुंचे। तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे की देरी से पटना आई। संपूर्ण क्रांति 8 घंटे की देरी से पहुंची। दोनों ट्रेनों के पेंट्रीकार का खाना खत्म हो गया। तेजस राजधानी में यात्रियों को खिचड़ी परोसी गई। रविवार को वंदे भारत भी कोहरे में फंसी और दो घंटे की देरी से पहुंची। सबसे लेटलतीफ हावड़ा दुरंतो रही जो 16 घंटे की देरी से पटना आई।
इधर शनिवार की आधी रात को पटना से खुली तेजस राजधानी रविवार को शाम पांच बजे के आसपास नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंची। इस्लामपुर हटिया को रीशेड्यूल करना पड़ा। रविवार को पटना में अति घना कोहरा और गया, भागलपुर एवं पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा। इससे सुबह प्रदेश की क्षैतिज दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 5:30 पूर्णिया एयरपोर्ट की क्षैतिज दृश्यता जीरो मीटर थी, यानी वहां कुछ नहीं दिख रहा था। जबकि पटना एयरपोर्ट का 150 और भागलपुर एयरपोर्ट का 200 मीटर क्षैतिज दृश्यता थी।
पटना में 8वीं तक स्कूल बंद
शीतलहर और ठंड को देखते हुए पटना जिले में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शौक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने यह आदेश दिया है। वहीं वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं।