Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish took stock of the under construction Bihta Danapur elevated road It will be easy to go to the airport

CM नीतीश ने निर्माणाधीन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क लिया जायजा; कम टाइम में एयरपोर्ट जाना होगा आसान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। इससे लोगों का आवागमन और सुलभ होगा। साथ ही उनके समय की भी बचत होगी। इस पथ को दानापुर स्टेशन के पास के आरओबी से जोड़ा जाएगा। इसके निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट जाना सुगम हो जाएगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 24 Nov 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को निर्माणाधीन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क और राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। इससे लोगों का आवागमन और सुलभ होगा। साथ ही उनके समय की भी बचत होगी। इस पथ को दानापुर स्टेशन के पास के आरओबी से जोड़ा जाएगा। इसके निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट जाना सुगम हो जाएगा।

निर्माणाधीन बिहटा दानापुर एलिवेटेड सड़क के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को एनएचएआई तथा निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने कन्हौली में बने सेगल इंडिया लिमिटेड के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पथ के निर्माण कार्य में राज्य सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस पथ की कुल लंबाई 25.081 किलोमीटर है। यह पटना-बक्सर 4 लेन सड़क का हिस्सा है। इस पथ में चार बाईपास का निर्माण भी हो रहा है। पहला बाईपास नेऊरागंज के पास 1.20 किलोमीटर का, दूसरा पैनाल के पास 1.75 किलोमीटर का, तीसरा कन्हौली के पास 1.70 किलोमीटर का, चौथा विशुनपुरा के पास 0.60 किलोमीटर का है।

ये भी पढ़ें:पटना में निर्माणाधीन साइंस विश्वविद्यालयों का CM नीतीश ने लिया जायजा

इससे पहले बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में ग्रामीण कार्य विभाग की 8837.77 करोड़ रुपये लागत की 6199 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से कार्यारंभ एवं उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत 6509.93 करोड़ रुपये लागत की 4390 योजनाओं का कार्यारंभ तथा 2327.84 करोड़ रुपये लागत की 1809 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिन योजनाओं का उद्धाटन किया गया उनमें 1773 ग्रामीण पथ (लंबाई 2961 किमी) और 36 पुल शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें