Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish took stock of 2 science universities under construction in Patna they will be equipped with modern facilities

पटना में निर्माणाधीन दो साइंस विश्वविद्यालयों का CM नीतीश ने लिया जायजा, आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के मीठापुर में निर्माणाधीन दो साइंस विश्वविद्यालयों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मुख्य भवन, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन, सभागार, स्टाफ क्वाटर सहित सभी संरचनाओं का निर्माण कार्य बेहतर ढंग और तेजी से कराने का निर्देश दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 Nov 2024 10:32 PM
share Share

अभियंत्रण विश्वविद्यालय और स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का भवन बेहद आकर्षक बनेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर में निर्माणाधीन बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के बनाये जा रहे मुख्य भवन, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन, सभागार, स्टाफ क्वाटर सहित सभी संरचनाओं का निर्माण कार्य बेहतर ढंग और तेजी से करायें। निर्माण कार्य ऐसा हो कि परिसर देखने में अच्छा लगे।

मीठापुर के इस क्षेत्र में चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वाविद्यालय, निफ्ट, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी एवं मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान बनाये गए हैं। यह पूरा क्षेत्र काफी अच्छा हो गया है। इन दोनों विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा तो यह क्षेत्र और भी अच्छा दिखेगा।

निरीक्षण के दौरान विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा एस. वर्मा व भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने परियोजना के संबंध में जबकि विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी।

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय

नीतीश कुमार द्वारा बिहार के बालक एवं बालिकाओं को उच्चस्तर की तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए 27 जुलाई 2022 को बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। इसके भवन के निर्माण के लिए मीठापुर में पांच एकड़ भूमि आवंटित की गई। इसका मुख्य भवन चार मंजिला और कुल निर्मित क्षेत्रफल 111732 वर्गफीट होगा। इसके भूतल पर डीन कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, कैफेटेरिया एवं अन्य कार्यालय होंगे। प्रथम तल पर कुलपति कार्यालय, मीटिंग हॉल तथा मूल्यांकन केन्द्र का निर्माण हो रहा है। द्वितीय तल पर कार्यालय कक्ष, मूल्यांकन केन्द्र, भंडारगृह जबकि तृतीय तल पर पांच अभिलेखागार, भंडारगृह और चतुर्थ तल पर मूल्यांकन केन्द्र एवं दो बड़े बहुउद्देशीय हॉल बनाये जा रहे हैं। इस परिसर में एक अतिथि गृह का भी निर्माण किया जा रहा है। इसमें आठ कमरे व चार सुइट रूम का निर्माण किया जाना है। यहां एक केयर टेकर आवास का भी निर्माण किया जा रहा है।

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय

राज्य में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सात निश्चय-2 योजना के अंतर्गत स्थापित बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नये भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। भवन का कुल क्षेत्रफल 27567 वर्गमीटर है। परियोजना के दो भाग हैं। प्रथम भाग मुख्य विश्वविद्यालय भवन, जिसका कुल क्षेत्रफल 12645 वर्ग मीटर है। इसके अंतर्गत प्रशासनिक सह शैक्षणिक भवन, परीक्षा कक्ष, औषधालय, बहुउद्देशीय मंच, प्रतीक्षालय कक्ष, सूचना केन्द्र, नामांकन शाखा, कुलाधिपति कक्ष, प्रशिक्षण सह स्थानन शाखा हैं। दूसरे भाग में उपभवन, जिसका कुल क्षेत्रफल 14922 वर्ग मीटर है। इसके अंतर्गत कुलपति आवास, विश्वविद्यालय अतिथि गृह व बहुउद्देशीय सभागार की व्यवस्था की गई है।

ये थे मौजूद

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के डीएम डॉ. चंद्रेशखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेश कांत वर्मा, बिहार स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति एस.एन. सिन्हा मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें