Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish reached his village with the Governor paid tribute to his mother on her death anniversary in Kalyanbigha

राज्यपाल के साथ अपने गांव पहुंचे सीएम नीतीश, कल्याणबीघा में मां की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल पर अपने पैतृक गांव कल्याणबीघा पहुंचे। मां परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल मो. आरिफ खान भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं भी जानी।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाWed, 1 Jan 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी माता परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि पर पैतृक गृह कल्याणबीघा पहुंचे। उनके साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अलावा सरकार के कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल व अन्य लोगों ने कल्याणबीघा गांव स्थित स्वर्गीय राम लखन सिंह वैद्य स्मृति वाटिका में लगाए गए प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

साथ ही अपने पिता स्वर्गीय राम लखन सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार, पुत्र निशांत कुमार और निकट परिजनों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी मुख्यमंत्री की माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर कल्याण बिगहा स्थित राम लखन सिंह स्मृति वाटिका में परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें:हल्दी और काली मिर्च लेता हूं, ...जब दोस्त से मिलने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद

इस मौके पर मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना । मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए गए थे । श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल पटना के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार , विजय चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर, राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार साथ रहे।

ये भी पढ़ें:नीतीश के पास कार और फ्लैट, सम्राट के पास भी जमीन; 2 को छोड़ सभी मंत्री करोड़पति

इसके अलावा जदयू जिलाध्यक्ष मो अरशद, बिहारशरीफ अध्यक्ष गुलरेज अंसारी ,मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कुमार देव, महमूद बख्खो, रंजीत कुमार ,पूर्व अध्यक्ष बनारस प्र सिन्हा, देवन प्रसाद, अतिपिछड़ा अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, विकास कुमार ,रोहित कुमार ,विजय कुमार सिंह, हरनौत अध्यक्ष रविकांत कुमार ,धीरज पटेल, राहुल रंजन कुशवाहा, राकेश पटेल, जनार्दन पंडित, डा वसुंधरा कुमारी और जयप्रकाश कुमार मंगलम के अलावा कई लोग मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें