Hindi Newsबिहार न्यूज़Cm nitish kumar will visit jahanabad and innaugrate panchayat buildings and mahila thana

पंचायत भवन से लेकर महिला थाना तक, जहानाबाद में CM नीतीश कुमार; क्या-क्या सौगात

इसके अलावा गृह विभाग के द्वारा 4.70 करोड़ की लागत से जिले में नवनिर्मित अनुसूचित जाति एवं जनजाति सह महिला थाना भवन का उद्घाटन और 15.55 करोड़ की लागत से जहानाबाद जिले में 150 महिला सिपाही बैरक का शिलान्यास होगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 23 Sep 2024 07:35 AM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जहानाबाद के दौरे पर हैं। वो यहां सदर प्रखंड के कल्पा गांव आएंगे। जहां से जिले में करीब डेढ सौ करोड़ रुपये के योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पटना से जहानाबाद आएंगे। इसको लेकर मुकम्मल तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की गई। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद पूरा प्रशासनिक महकमा कल्पा गांव में कैंप करते रहा। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने एक ही दिन में दो बार कार्यक्रम स्थल का मुआयाना किया। डीएम ने दोपहर में निरीक्षण के बाद शाम में एसपी अरविंद प्रताप सिंह सहित कई वरीय अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां ड्यूटी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की अंतिम तैयारी की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अलंकृता एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को हर हाल में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर सुबह आठ बजे पहुंच जाने का निर्देश दिया है। सीएम की सुरक्षा में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है। मुख्यमंत्री सबसे पहले पटना- गया मुख्य मार्ग एनएच 83 पर बन रहे फ्लाइओवर ब्रिज और एनएच का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद कल्पा में करीब ढाई करोड़ की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का उदघाटन और सरकारी पोखरा का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक एवं वरीय अधिकारी रहेंगे। इस पंचायत में पहली बार मुख्यमंत्री योजनाओं का उदघाटन करने आ रहे हैं।

इस गांव से ही जिले की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर पंचायत के लोगों में काफी उत्साह है। यहां अत्याधुनिक पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है। सोलर लाइट व बिजली से पंचायत सरकार भवन जगमग कर रहा है। यहां डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी बहाल की गयी है। पंचायती राज विभाग के द्वारा निर्मित नौ करोड़ रुपये की लागत से जिले के आठ पंचायत सरकार भवनों को मुख्यमंत्री पंचायतों को समर्पित करेंगे। सदर प्रखंड के कल्पा के अलावा हुलासगंज प्रखंड के मुरगांव, दाबथु, मखदुमपुर प्रखंड के डकरा, सोल्हंडा एवं जमनगंज, काको प्रखंड के अमथुआ, रतनी फरीदपुर प्रखंड के लाखापुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उदघाटन करेंगे। वहीं तीन करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बने जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का भी उदघाटन करेंगे।

मनरेगा से कल्पा पंचायत स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया है। 19 करोड़ की लागत से तालाब के दो तरफ से पेभर ब्लॉक पथ का निर्माण, तालाब के पास पौधरोपण कराया गया है। इसके अलावा गृह विभाग के द्वारा 4.70 करोड़ की लागत से जिले में नवनिर्मित अनुसूचित जाति एवं जनजाति सह महिला थाना भवन का उद्घाटन और 15.55 करोड़ की लागत से जहानाबाद जिले में 150 महिला सिपाही बैरक, अभियोजन भवन प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय भवन सहित कुल 11 पुलिस भवनों का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को सम्मानित करेंगे

कल्पा पंचायत सरकार भवन परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजित होगा। आयोजन में विभिन्न विभागों यथा जीविका, उद्योग विभाग, कृषि विभाग ,समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा स्टॉलो पर, संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधी प्रदर्शन भी किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को भी लाभ देकर सम्मानित करेंगे।

सीएम की सुरक्षा में चप्पे- चप्पे पर तैनात होंगे पदाधिकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। चप्पे-चप्पे पर अधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से आएंगे। जिसके कारण प्रशासन अधिक सर्तक है। जहानाबाद से कल्पा तक जाने वाली सड़कों पर भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। कल्पा शहीद श्रीगोपाल के स्मारक स्थल से पंचायत सरकार भवन तक करीब एक किलोमीटर में सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग की गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें