Hindi Newsबिहार न्यूज़CM nitish kumar will give joining letter to teachers in patna

खुशखबरी! बिहार में 40 हजार शिक्षकों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, 200 टीचरों को CM देंगे ज्वाइनिंग लेटर

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में किन शिक्षकों को आना है, इसका चयन शिक्षा विभाग जल्द ही कर लेगा। इसके बाद ऐसे शिक्षकों को सूचना दी जाएगी। अन्य शिक्षकों को प्रखंडों में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर विभाग जल्द ही सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी करेगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 13 Nov 2024 09:35 PM
share Share

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण बिहार के करीब एक लाख 40 हजार नियोजित शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हाथों से दो सौ से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। वहीं, शेष शिक्षकों को उनके प्रखंडों में नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। नियुक्ति पत्र उन्हीं को दिये जाएंगे, जिनकी काउंसिलिंग पूरी हो गई है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बुधवार को बताया कि पटना के अधिवेशन भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होंगे, जहां मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में किन शिक्षकों को आना है, इसका चयन शिक्षा विभाग जल्द ही कर लेगा। इसके बाद ऐसे शिक्षकों को सूचना दी जाएगी। अन्य शिक्षकों को प्रखंडों में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर विभाग जल्द ही सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी करेगा। नियुक्ति पत्र का प्रारूप भी विभाग तय कर रहा है। यह नियुक्ति पत्र राज्य के नियोजित शिक्षकों को उनके सरकारी कर्मी का दर्जा दिये जाने को लेकर दिया जा रहा है। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे।

इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, विशिष्ट शिक्षकों को दिये जाने वाले लाभ इन्हें नये स्कूलों में योगदान करने के बाद ही प्राप्त हो सकेगा। इधर, नये स्कूलों में इन शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। इसके लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 22 नवंबर है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें स्कूल आवंटित करने की कार्रवाई सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगी। विभाग का लक्ष्य है कि दिसंबर के अंत तक इन शिक्षकों का नये स्कूलों में पदस्थापन कर दिया जाएगा।

1.87 लाख सक्षमता पास हैं शिक्षक

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या राज्य में एक लाख 87 हजार है। मगर एक लाख 40 हजार की ही काउंसिलिंग पूरी हो सकी है। इसलिए पहले चरण में काउंसिलिंग पूरी करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया है। आगे के चरण में बचे शिक्षकों को उनकी काउंसिलिंग पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। मालूम को कि काउंसिलिंग के दौरान शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें