Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar laying the foundation stone of medical college in chapra

छपरा में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, प्रगति यात्रा में CM ने जिम-पुस्तकालय का भी किया निरीक्षण

  • मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा से छपरा और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई लहर दौड़ने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों में उत्साह है। मुख्यमंत्री अपराह्न में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, हिन्दुस्तान टीम, छपराWed, 8 Jan 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को छपरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 425 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छपरा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया, जिससे सारण प्रमंडल के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने गड़खा प्रखंड के महम्मदा गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार, पोषण वाटिका, ओपन जिम, पुस्तकालय, तालाब सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन-सह-वर्क शेड, नवनिर्मित पशु शेड, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास, सोख्ता निर्माण, नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

एकमा प्रखंड में मुख्यमंत्री 13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो फोरलेन सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इससे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा। सुरक्षा के मद्देनजर, प्रशासन ने तीन सौ से अधिक मजिस्ट्रेट और 1500 से अधिक पुलिस बल तैनात किए थे।

ये भी पढ़ें:थके हुए मुख्यमंत्री, पेपर लीक और करप्शन; कार्टून शेयर कर नीतीश पर तेजस्वी का तंज

मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा से छपरा और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई लहर दौड़ने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों में उत्साह है। मुख्यमंत्री अपराह्न में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर के आरोप पर पुलिस की सफाई, जेल नहीं गए थे, बेल बॉन्ड पर निकले हैं
अगला लेखऐप पर पढ़ें