बिहार के सपूत मो. इम्तियाज की शहादत पर CM नीतीश ने जताया शोक, 21 लाख की सम्मान राशि देगी सरकार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के द्वारा फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को नमन किया है। और कहा कि उनकी शहादत को पूरा देश याद रखेगा। उनके आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जाएगी।

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सीमा पर फायरिंग के दौरान बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। वो बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव के निवासी थे। मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को नमन करते हुए उन्होने कहा कि नकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं। वीर सपूत के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है।
शहीद सब इंस्पेक्टर के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जाएगी। मालूम हो कि सम्मान राशि के रूप में राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपए दी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मोहम्मद इम्तियाज का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को बीएसएफ ने सलाम किया है। जम्मू सीमा सुरक्षा बल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, हम 10 मई 2025 को आर एस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया। डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते है।
आपको बता दें जम्मू क्षेत्र में शनिवार तड़के पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार और ड्रोन हमलों में जम्मू-कश्मीर सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी और सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत छह लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे।