Hindi Newsबिहार न्यूज़Cleaning of Balan river new bridge on Budhi Gandak CM Nitish gift of 937 crores to Samastipur

बलान नदी की सफाई, बूढ़ी गंडक पर नया पुल; सीएम नीतीश की समस्तीपुर को 937 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को समस्तीपुर जिले की प्रगति यात्रा के दौरान 937 करोड़ की सौगात दी। बलान नदी में गाद की उड़ाही होगी। इस योजना पर 122 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही बूढ़ी गंडक पर बनेगा नया आरसीसी पुल भी बनेगा।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, पटना-समस्तीपुरMon, 13 Jan 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on

बलान नदी में गाद की उड़ाही होगी। इस योजना पर 122 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे समस्तीपुर की नदियों को नया जीवन मिलेगा और उनका प्रवाह बढ़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को समस्तीपुर जिले की प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यात्रा के क्रम में समस्तीपुर जिले को 937 करोड़ से अधिक की सौगात दी। इनमें 500.82 करोड़ की 51 योजनाओं का उ‌द्घाटन और 436.64 करोड़ की 147 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर योजनाओं की स्थिति देखी और स्थानीय लोगों से बात कर उनकी राय भी जानी।

मालूम हो कि जमुआरी और नून नदियों से मिलकर बनी बलान नदी लंबे समय से गाद की समस्या से जूझ रही है। नदी समस्तीपुर से निकलती है और दलसिंहसराय होते हुए लगभग 78 किलोमीटर तक बहती हुई बेगूसराय में बूढ़ी गंडक में मिल जाती है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि समस्तीपुर शहर में गंडक नदी पर मगरदही घाट के पास पुराने जर्जर पुल के स्थान पर आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा। शिवाजी नगर प्रखंड में शंकर घाट पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण भी किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं, समस्तीपुर शहर के लिए छोटी बेझाडीह से मुक्तापुर में प्रस्तावित आरओबी तक बाईपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें:प्रगति यात्रा पर सीएम नीतीश, दरभंगा को 2 हजार करोड़ की 180 योजनाओं की सौगात
ये भी पढ़ें:शहद की मिठास, लहठी की खनक, सीएम नीतीश प्रगति यात्रा पर यह सब देखेंगे

आंबेडकर छात्रावास का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री ने जिले के उजियारपुर प्रखंड के रायपुर गांव में 100 शैय्यावाले डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का उद्घाटन किया। साथ ही नवनिर्मित छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया। पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां सारी व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित करते रहें, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के यहां उद्घाटन होने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को काफी सुविधा होगी और यहां पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

मुक्तापुर मोईन के दोनों तरफ सुगर रास्ता बनाएं

मुख्यमंत्री ने कल्याणपुर प्रखंड स्थित मुक्तापुर मोईन का पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित सौंदर्गीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुक्तापुर मोईन के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया कि यह करीब 50 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जो बूढ़ी गंडक नदी से जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुक्तापुर मोईन के दोनों तरफ आवागमन के लिए सुगम रास्ते का निर्माण करवाएं। इसके तल की गहराई को और अधिक कराएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षित रहे।

ये भी पढ़ें:बिहार में संक्रांति पॉलिटिक्स शुरू, सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे नीतीश
ये भी पढ़ें:देवेंद्र फडणवीस ने नीतीश कुमार को लालू के खुले ऑफर को मुंगेरी लाल का सपना बताया

मुक्तापुर रेलवे गुमटी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने 99.23 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-322 के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड अंतर्गत मुक्तापुर-किशनपुर सेक्शन के बीच एलसी नंबर 02 पर आरओबी का निर्माण कार्य तथा समस्तीपुर-पूसा पथ एवं समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम स्टेशनों के बीच अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 63 ए के बदले कास्ट शेयरिंग के आधार पर 119 करोड़ की लागत से आरओबी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर जिला अंतर्गत मगरदडी घाट पुल के समानांतर पुराने स्कू पाइल पुल के स्थान पर 45 करोड़ की लागत से प्रस्तावित नया उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित मगरवही घाट पुल के प्रस्तावित समानांतर पुल के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस काम को यथाशीघ्र शुरू कराकर समानांतर पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराएं

प्रमुख घोषणाएं

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक पर बनेगा नया आरसीसी पुल

मुक्तापुर-मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा

समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर मुक्तापुर में रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनेगा

सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज के लिए बाईपास का निर्माण कराया जायेगा

रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा

रोसड़ा नगर परिषद में भी बाइपास का निर्माण किया जायेगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें