खेल-खेल में हुआ झगड़ा, सातवीं के छात्र की स्कूल में साथियों ने ही कर दी हत्या
समस्तीपुर जिले के खानपुर में स्कूल के अंदर स्टूडेंट्स के बीच हुए झगड़े में सातवीं के एक छात्र की साथियों ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खानपुर के एक स्कूल में बुधवार को सातवीं के एक छात्र की उसके साथियों ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना खानपुर थाना इलाके के बिशनपुर मिडिल स्कूल की है। बताया जा रहा है कि लंच ब्रेक के दौरान किसी बात को लेकर छात्रों में विवाद हो गया था। घटना के बाद हत्या करने वाले छात्र मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित होकर स्कूल पहंच गए और हंगामा करने लगे। पूरे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
मृतक छात्र की पहचान 13 साल के अमरनाथ कुमार के रूप में हुई है। वह बिशनपुर पंचायत के वार्ड 9 का रहने वाला था और कक्षा 7 में पढ़ाई करता था। स्कूल के हेडमास्टर महेश कुमार ने बताया कि वे भोजनावकाश के वक्त बच्चों को खाना खिलवा रहे थे। इसी दौरान एक छात्र ने आकर बताया कि एक लड़का को मारपीट कर गिरा दिया गया है। उसे दांती लगी थी। उठा कर लाने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि भोजनावकाश के दौरान अमरनाथ स्कूल में अन्य छात्रों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से भाग निकले। गांव में तनाव और मातम का माहौल है। पुलिस ने स्कूल मेें हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
शुरुआत में ग्रामीणों में चर्चा थी कि अमरनाथ को स्कूल की छत से गिरा दिया गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। लोग उन्हें ढांढ़स बंधा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह खानपुर थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह और अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र को छत से गिरते किसी ने नहीं देखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।