Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chowkidars liquor party at some distance from police station bar dancers video viral

दरभंगा में थाने से कुछ दूरी पर चौकीदारों की शराब पार्टी, बार बालाओं संग डांस का वीडियो वायरल

दरभंगा जिले के केवटी में पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर एक बर्थडे पार्टी में चौकीदारों के शराब पीकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसकी शिकायत करने पर एक युवक की धुनाई भी कर दी गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 Aug 2024 09:04 AM
share Share

शराबबंदी वाले बिहार में दरभंगा जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो चौकीदार शराब पार्टी करते हुए बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ शराब तस्करों के शामिल होने की भी कही जा रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि केवटी थाने से कुछ ही दूरी पर आयोजित की गई। वहीं, जब इसकी शिकायत एक युवक ने डायल 112 पर की तो उसकी जमकर धुनाई भी कर दी गई है। वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला केवटी थाना इलाके के दड़िमा हरिजन कॉलोनी का बताया जा रहा है। बीते 21 अगस्त को यहां एक घर में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। कहा जा रहा है कि इसमें जमकर दारू और बार बालाओं का डांस हुआ। जैसे ही इस बात की जानकारी एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को मिली, उन्होंने कमतौल के सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। पुलिस का कहना है कि यदि रिपोर्ट में मामला सत्य पाया गया तो दोनों चौकीदारों सहित अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी

बताया जाता है कि एक युवक ने बर्थडे के मौके पर घर में शराब पार्टी होने की सूचना डायल 112 नंबर की पुलिस को दी। इसके बाद डायल 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद शराब पार्टी में शामिल लोगों ने पुलिस को सूचना देने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी। इसकी पंचायत शुक्रवार को होने वाली थी, लेकिन वीडियो वायरल होने और वरीय अधिकारी को सूचना मिल जाने के कारण पंचायत में जाने से सभी परहेज करने लगे। शराब पार्टी में तस्कर सहित कई नशेड़ी भी शामिल थे।

ये भी पढ़े:डिप्टी कमिश्नर को भतीजी से लव मैरिज पड़ी महंगी, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि युवक के साथ हुई मारपीट के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि उसका इलाज करवाते हुए अस्पताल से रिपोर्ट ली गई है। शराब पार्टी थाने से महज कुछ ही दूरी पर हो रही थी, लेकिन थाने के अधिकारी को इसकी भनक नहीं लगी जबकि आर्केस्ट्रा गर्ल तेज म्यूजिक पर डांस कर रही थी। उधर, पुलिस इंस्पेक्टर उदय शंकर ने शुक्रवार को केवटी थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष रणजीत शर्मा से घटना के बाबत जानकारी ली। उन्होंने दड़िमा हरिजन कॉलोनी पहुंचकर घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि अभी जांच चल रही है। इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें