Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag got angry on covering the drain with Ram Vilas Paswan nameplate said such insult cannot be tolerated

रामविलास पासवान की नेमप्लेट से नाला ढकने पर भड़के चिराग, बोले- ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं

वैशाली के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में गटर के चेंबर को रामविलास पासवान की नेमप्लेट वाले शिलापट्ट से ढकने पर चिराग पासवान भड़के हुए हुए हैं। एक्स पर उन्होने नाराजगी जाहिर की है। और जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Sep 2024 04:06 PM
share Share

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर की एक घटना से काफी गुस्से में हैं। जिसकी नाराजगी उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर की है। दरअसल मामला चिराग के पिता रामविलास पासवान के अपमान से जुड़ा हुआ है। एक वीडियो में कॉलेज प्रशासन ने गर्ल्स हॉस्टल में बने गटर का चेंबर टूटने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के शिलापट्ट का इस्तेमाल गटर ढकने के लिए किया गया है। जिसके लेकर चिराग पासवान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। ये घटना वैशाली के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैंपस की है।

इस घटना पर चिराग ने एक्स पर लिखा कि मीडिया और पत्रकार साथियों के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि हाजीपुर में मेरे नेता, मेरे पिता के नाम की नेमप्लेट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस विषय के संज्ञान में आने के बाद मैंने तुरंत कार्रवाई के लिए स्थानीय जिला प्रशासन और सिपेट (CIPET) संस्थान के अधिकारियों से बात की। मैंने निर्देश दिया कि नेमप्लेट को पुनः सम्मानजनक स्थान पर लगाया जाए और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। मेरे नेता का अपमान किसी भी स्थिति में मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है, और इस घटना में जो भी दोषी होगा, उस पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस ने भी इस घटना को दूर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होने कहा कि रामविलास जी के कारण ही हाजीपुर की पहचान हुई है। इस धरा को उन्होने अपनी मां के समान माना है। उनका अपमान करना ठीक नहीं है। जानकारी के मुताबिक 1994 में रामविलास पासवान ने ही हाजीपुर में पेट्रोकेमिकल इंजीनियरीन कॉलेज (CIPET) का उद्घाटन किया था। लेकिन उन्ही के नेमप्लेट वाली शिलापट्ट से गटर को ढका हुआ था। जिसकी फोटो वायरल हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद से चिराग पासवान भड़के हुए हैं और जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख