Hindi Newsबिहार न्यूज़Child returning from tuition died in road accident angry people set truck on fire uproar for hours

ट्यूशन से लौट रहे बच्चे की एक्सीडेंट में मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक फूंका; तीन घंटे तक बवाल

जहानाबाद जिले के घोसी में गुरुवार शाम एक 12 साल के बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक को फूंक दिया। करीब तीन घंटे तक मौके पर बवाल होता रहा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 22 Aug 2024 10:01 PM
share Share

बिहार के जहानाबाद जिले में ट्यूशन से लौट रहे एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने भारी बवाल कर दिया। हादसा घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव के समीप गुरुवार शाम करीब 6 बजे हुआ। एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने 12 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक शिवम कुमार पिता सुदर्शन राम अहियासा गांव का निवासी बताया जा रहा है। लड़के की मौत से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते ट्रक धूं-धूंकर जल गया। ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राइवर को भी बंधक बना लिया। उसे छुड़ाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन घंटे तक बवाल होता रहा।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शिवम कुमार पास के गांव झमनबिगहा से ट्यूशन पढ़कर अपने घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में सड़क निर्माण में लगे ट्रक ने शिवम को कुचल दिया। इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी और चालक को अपने कब्जे में लेकर मारपीट शुरू दी। हालांकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर चालक को दूसरे हाइवे के केबिन में बंद कर उसकी जान बचाने की कोशिश की। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:सेप्टिक टैंक में उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, सेंटरिंग खोलते समय हादसा

बाद में पुलिस ने उस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया जिसमें चालक को बंद किया गया था। लेकिन घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे ड्राइवर को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाने के लिए पुलिस को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। आक्रोशित लोग बच्चे का शव भी उठाने नहीं दे रहे थे। करीब ढाई घंटे तक हंगामा होता रहा। वहीं, किशोर की मौत के बाद परिजन में कोहराम मचा गया। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि सूचना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। तत्काल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चालक को कब्जे में लेलियागयाहै।

अगला लेखऐप पर पढ़ें