Hindi Newsबिहार न्यूज़Chhath Puja Patna website app launched check information from ghats to parking

पटना में छठ पूजा की वेबसाइट और ऐप लॉन्च, घाट से पार्किंग तक की जानकारी ऐसे चेक कर लें

पटना जिला प्रशासन ने छठ पूजा ऐप और वेबसाइट को लॉन्च किया है। इसमें पटना जिले के सभी छठ घाटों, पार्किंग प्लेस की जानकारी दी गई है। यहां से आप जिला प्रशासन को ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

Jayesh Jetawat पटना, हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 6 Nov 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

पटना जिला प्रशासन ने छठ महापर्व 2024 के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया है। इस सरकारी पोर्टल और ऐप पर छठ व्रतियों को घाट और पार्किंग से लेकर हर तरह की जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी। श्रद्धालु www.chhathpujapatna.in पर जाकर एक क्लिक में पटना में छठ घाटों और वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी चेक कर सकते हैं। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

डीएम ने कहा कि सभी छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जिला कंट्रोल रूम में एक पूरी टीम तैनात की गई है। गंगा नदी के अलावा जिला प्रशासन ने पटना नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर 63 बड़े तालाबों और 45 पार्कों में भी छठ पूजा के लिए घाट तैयार किए हैं। पटना नगर निगम के कमिश्नर अनिमेश कुमार पराशर ने कहा कि छठ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि छठ पूजा से संबंधित हर तरह की जानकारी जैसे, घाट का पता, वहां तक पहुंचने के लिए जीपीएस नेविगेशन की सुविधा, घाटों के आसपास वाहन पार्किंग की सुविधा, खतरनाक और बेकार घाटों की जानकारी, तालाबों की लिस्ट, ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के नाम, अफसरों के नंबर, शिकायत और सुझाव समेत अन्य कई सुविधाएं पटना छठ पूजा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:छठ पूजा में घाट पर जुटेंगे श्रद्धालु तो टूटेगा रिकॉर्ड, इन घाटों पर ना जाएं

अधिकारियों ने बताया कि पटना जिले से होकर गुजरने वाली पुनपुन, सोन जैसी नदियों पर भी करीब 300 छठ घाट हैं। पटना शहर के विभिन्न स्थानों और घाटों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही की मॉनिटरिंग के लिए एक सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल और कमांड सेंटर भी स्थापित किया गया है। गुरुवार दोपहर से और शुक्रवार को सुबह के समय घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ेगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना के सभी घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही घाटों की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें