सारण पुलिस पर सवाल उठाने वाले यूट्यूबर को पुलिस ने उठाया,पूछताछ कर फिर छोड़ा
रसूलपुर में चर्चित तिहरे हत्या मामले पर टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर निपुण सिंह को पुलिस ने उसके घर से उठाया। उसने एक पोस्ट में दोषियों को सजा मिलने पर आम लोगों की राय साझा की थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद...
रसूलपुर। चर्चित तिहरे हत्या मामले में दोषियों को आजीवन करावास की सजा पर टिप्पणी करने वाले एक यूट्यूबर को रसूलपुर पुलिस ने उसके घर से उठाया फिर पूछताछ कर बॉड पर छोड़ दिया। हालांकि थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने इस तरह की घटना की पुष्टि करने से इंकार किया है। उधर रसूलपुर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी यूट्यूबर निपुण सिंह ने बताया कि वह अपने सोशल मीडिया पेज पर धानाडीह गांव के चर्चित तिहरे हत्याकांड पर दोषियों को सजा सुनाये जाने पर आम लोगों की बात शेयर करते हुए लिखा था कि सारण पुलिस के अरमानों पर पानी फिर गया है। इसी पोस्ट को लेकर रसूलपुर पुलिस ने उसके घर से शुक्रवार को उठा लिया। फिर पूछताछ कर और सोशल मीडिया से उस पोस्ट को डिलेट करा कर उसे छोड़ दिया। छोड़ने के पूर्व पुलिस ने एक बांड पर लिखवाया कि जब पुलिस को जरूरत पड़े तो वो हाजिर होगा। नमक लदा पिकअप पलटा , बाल -बाल बचे चालक व सवार अमनौर। अमनौर एस एच 73 खोड़ी पाकड़ गोविंद गांव के समीप नमक लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर शुक्रवार को पलट गया। हालांकि हादसे में चालक समेत सहित सभी लोग बाल -बाल बच गये । बताया जाता है कि पिकअप पटना से नमक लादकर सीवान जा रहा था तभी अचानक चालक नियंत्रण खो दिया। आनन-फानन में आस पास के लोगों ने दुर्घटनास्त वाहन से चालक को निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन तेज रफ्तार से आते देख दरवाजे पर बैठे ग्रामीण घर के अन्दर भागे । परसा के परसौना में जल जमाव से ग्रामीण परेशान फोटो- 2 परसा के परसौना में विरोध जताते हुए जल जमाव से नाराज ग्रामीण परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के परसौना पंचायत में बाजार के समीप साल भर जल जमाव की स्थिति व वहां से आने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान हैं। परसौना के महारानी स्थान,वार्ड 8 व 3 स्थित दलित बस्ती,महुआ टोले की जल जमाव से ग्रामीण अपने को असहाय भी महसूस कर रहे हैं। बरसात के दिनों में तो और नारकीय स्थिति बनी हुई है। जल जमाव की समस्या से जूझ रहे स्थानीय ग्रामीणों में सोनू ठाकुर,दिनेश राय,भरत राय, विनोद शर्मा,राजेश साह,नारायण साह, मो.नसरुद्दीन,सुनील बांसफोड़, सुनीता देवी कौशल्या देवी,निर्मला देवी,आजाद कुमार सहित कई ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया व परसौना को जल जमाव से मुक्त नहीं किया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय मुखिया सरिता देवी प्रतिनिधि अमित साह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन दुर्गंध से निपटने व समस्याओं को दूर करने को लेकर जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर आई टीम के लिए करीब सोलह माह भी कम पड़ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।