Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराYouth Murdered in Isuapur 19 Named in FIR Old Rivalry Suspected

इसुआपुर में ग्रामीणों ने युवक को पीट कर व कूंचकर मार डाला

इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव में एक युवक की हत्या की गई। मृतक जीतू कुमार की मां ने 19 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई बताई जा रही है। युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 22 Sep 2024 09:18 PM
share Share

इसआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव की घटना मृतक की मां ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी गांव के ही 19 लोगों को नामजद व 10-15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया फोटो- 23 इसुआपुर में युवक की हत्या के बाद मृतक के रोते-बिलखते परिजन यदि पेज वन नहीं गया तो तीन की लीड, छपरा/ इसुआपुर, हमारे संवाददाता। जिले के इसआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव में शनिवार की रात पुरानी दुश्मनी में एक युवक की हाथ-पैर बांधने के बाद लाठी-डंडे से पीट कर व ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गयी। मृतक जीतू कुमार उसी गांव के स्व लक्ष्मण महतो का पुत्र था। वह हरियाणा के पानीपत में रहता था। कुछ ही दिनों पहले गांव आया था। हालांकि हत्या के कारणों की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की जा रही है। गांव में पुरानी दुश्मनी की बात सामने आयी है। कुछ लोग जीतू के दोस्तों द्वारा ही घटना को अंजाम देने की दबी जुबान से चर्चा कर रहे हैं। मृतक की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही 19 लोगों को नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस अभी इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मां बुच्ची कुंवर बेटे को बेरहमी से पिटते देखने पर इसकी सूचना इसुआपुर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर अचेतावस्था में पड़े युवक को इलाज के लिए सीएचसी इसुआपुर ले आई। चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक जीतू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया। मृतक की विधवा काजल देवी, 3 वर्षीया पुत्री सलोनी कुमारी, 2 वर्षीया पुत्री कुसुम कुमारी व मृतक की माता का रो-रो कर हाल बुरा था । मृतक परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें