Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराYouth Attempts Assault and Robbery in Dariyapur Police Arrest Five Gamblers

महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश

दरीयापुर के एक गांव में युवक ने महिला के घर में घुसकर जबरदस्ती की कोशिश की और लूटपाट की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। दूसरी ओर, पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 16 Oct 2024 08:27 PM
share Share

दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने एक महिला के घर में घुस कर उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। साथ ही आरोपी युवक ने चाकू का भय दिखा घर में लूटपाट भी की। इस संबंध में पीड़िता ने अपने ही गांव के उक्त युवक को नामजद करते हुए थाने ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने कहा है कि आरोपी युवक गलत नीयत से उसके घर में घुस गया। फिर उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास करने लगा। इसी बीच उसका बेटा पहुंच गया। युवक ने उसके बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। फिर चाकू का भय दिखा बक्सा में रखे 40 हजार रूपये निकाल लिया तथा उसके गले से सोने का मंगलसूत्र नोच लिया और फरार हो गया। पुलिस छानबीन कर थी है। दरियापुर में नकद के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार दरियापुर। मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पीछे चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। पांच जुआरी गिरफ्तार किए गए। जुआरियों कर पास से पुलिस ने करीब 69 हजार रुपए नकद,तीन बाइक व पांच मोबाइल भी बरामद किया। गिरफ्तार जुआरियों में अनिल कुमार,राहुल कुमार वर्मा,विकास कुमार,अवधेश मांझी कंचन कुमार शामिल हैं।सभी जुआरी स्थानीय व परसा प्रखंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीन बाइक भी बरामद की है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों से यहां जुए का खेल चल रहा था।जिसमें कई प्रखंडों के जुआरी शामिल होते थे। सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। बनियापुर में सौ लीटर देसी शराब बरामद बनियापुर। थानाक्षेत्र के करही में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सौ लीटर देसी शराब बरामद की। साथ ही शराब बनाने का उपकरण भी जब्त कर किया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि करही गांव में एक व्यक्ति द्वारा देसी शराब का धंधा किया जा रहा है एवम शराब का निर्माण भी किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी किया । जहां सौ लीटर देसी शराब,दो गैस सिलेंडर, दो चूल्हा,चार तसला इत्यादि सामान बरामद किया गया। धंधेबाज को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें