Hindi NewsBihar NewsChapra NewsYoung Woman Abducted While Depositing Money at Bank in Dighwara

पैसे जमा करने के क्रम में युवती को अगवा किया

दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल की एक युवती को बैंक में पैसे जमा करने के दौरान अगवा कर लिया गया। युवती के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें चार भाइयों का नाम शामिल है। युवती 36,500...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 23 Oct 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी एक युवती के बैक में पैसा जमा करने जाने के क्रम में अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के पिता प्रह्लाद पासवान द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें रामपुर आमी नवल टोला गांव के चार भाइयों को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी कल्पना बीते 18 अक्तूबर को अपने घर से 36,500 रुपए की राशि लेकर सेन्ट्रल बैक की शाखा में जामा करने जा रही थी तभी उसे अगवा कर लिया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस विभिन्न पहलूओं की जांच कर रही है। हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा में श्रद्धालुओं की भीड़ 4 - अमनौर के सरायबक्स में स्थापित पंचमुखी हनुमान जी भेल्दी। अमनौर प्रखंड के सरायबक्स में श्रीधर बाबा के मठिया पर चल रहे विराट विष्णु महायज्ञ में मंगलवार को पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा संत श्रीधर दास जी महाराज द्वारा संपन्न कराई गई। आचार्यों के वैदिक वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। यजमान विनोद राय,पंकज राय, प्रेम राय, दिनेश राय, विधान राय, सूरज राय जी, नारायण राय, पप्पू राय, शिवाजी राय ने विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पूरी की। यज्ञ में प्रतिदिन पूजन, परिक्रमा, यज्ञकर्ता संत श्रीधर बाबा के दर्शन, प्रवचन, रासलीला में काफी भीड़ उमड़ रही हैं। गुरूदेव श्रीधर बाबा ने कहा कि बजरंगबली कलयुग के साक्षात देवता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें